डीएनए हिंदी: खेल को खेल भावना से खेला जाए तभी वह खेल रहता है. अगर उसमें भी आप गुस्से और हाथापाई पर उतर आएं तो कोई मतलब नहीं रह जाता लेकिन फिर भी कई ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं या मैदान पर गाली गलौज करते हैं. ऐसी ही एक घटना घाना में देखने को मिली. यहां एक आईटीएफ जूनियर्स टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी माअकल कौमे और राफेल एनआई अंकरा आमने-सामने थे.
मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन 15 साल के कौमे अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाए. आखिर में मैच खत्म होने के बाद जब अंकरा, कौमे से हाथ मिलाने पहुंचे तो हाथ मिलाने के बाद उन्होंने अंकरा की गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. वहां मौजूद यह देखकर हैरान रह गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी कौमे प्रतियोगिता में शीर्ष पर थे लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वी से शुरुआती सेट हार गए. उन्होंने दूसरा सेट जीत लिया, जिससे मैच टाई-ब्रेक पर पहुंच गया. टाई-ब्रेक के लिए भी कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन अंकरा जीत गए. लास्ट स्कोर 6-2, 6-7, 7-6 था.
घाना को लोग कौमे के थप्पड़ से हैरान रह गए और विवाद के दौरान, फ्रांसीसी खिलाड़ी के साथ बहस की. यह साफ नहीं है कि कौमे ने अंकरा पर किस वजह से हमला किया.
Number 1 seeded player Michael Kouame from France 🇫🇷 slaps Raphael Nii Ankrah 🇬🇭 after losing in the ongoing TGF ITF jnrs world tour at the Accra sports stadium pic.twitter.com/pj4WjfifXZ
— KENNETH KWESI GIBSON 🎾 (@Kwesi_Gibson) April 4, 2022
यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को बचाने के लिए बाज से भिड़ गई मुर्गी, चोंच मार-मारकर ली जान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIRAL VIDEO: हार गया मैच तो Tennis Player ने जीतने वाले खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़