डीएनए हिंदी: मां ने दसवें बच्चे को दिया जन्म डिलिवरी के बाद 11 साल की बेटी ने एक ऐसी इमोशनल चिट्ठी लिखी कि मां की आंखें नम हो गईं. बेटी ने यह चिट्ठी बड़े परिवार को लेकर लिखी थी. जैनेल नाम की इस महिला ने अपनी बेटी का मैसेज टिकटॉक पर शेयर किया.
इस मैसेज में बच्ची ने लिखा, मॉम, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं जितने लोगों को भी जानती हूं आप उनमें सबसे मजबूत हैं. आपके 10 बच्चे है. आपने बहुत ही प्यारे बच्चे को जन्म दिया है. हमारे पास बेस्ट मॉम है. हम बहुत लकी हैं कि हमें दुनिया की हर खुशी मिली है और सबसे अच्छे सिब्लिंग्स मिले हैं. आप बहुत सुंदर और स्ट्रॉन्ग हैं. मैं जल्द से जल्द आपको, डैड और बेबी को देखना चाहती हूं...आई लव यू ऑल, आप सबसे अच्छी मां हैं.
बच्ची का मैसेज देखकर जैनेल इमोशनल हो गईं. इसके जवाब में उन्होंने भी बच्ची को प्यार दिया और शुक्रिया कहा. इसे सोशल मीडिया पर भी बहुत प्यार मिल रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जैनेल के सभी दस बच्चों के नाम S से है. उनके दसवें बच्चे का जन्म 5 जनवरी 2022 को हुआ.
ये भी पढ़ें:
1- 18 साल की बेटी बोली - मैं प्रेग्नेंट हूं...पापा ने दे दी दूसरी Good News
2- Russia Ukraine War: जंग के बीच बेजुबानों के लिए मसीहा बना 32 साल का शख्स, बचाई 260 जानें
- Log in to post comments
मां ने दसवें बच्चे को दिया जन्म, डिलिवरी के बाद बेटी का मैसेज पढ़ हो गई इमोशनल