पेट खराब रहना आम बात है, लेकिन कई बार यह आम बात खतरनाक बीमारी का इशारा भी हो सकती है. आंत का कैंसर (Bowel cancer) ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी है, जिसका सीधा कनेक्शन पेट से है. मलाशय और बड़ी आंत में कैंसर होने के शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि ज्यादातर लोग समझ ही नहीं पाते कि ऐसा उन्हें कैंसर जैसी भयानक बीमारी है. हर समय गैस, मरोड़ और कब्ज जैसे लक्षण इस गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
बड़ी आंत के किसी भी हिस्से में होने वाले कैंसर को Bowel Cancer कहा जाता है. कभी इसे colorectal कैंसर कहा जाता है कभी colon या rectal कैंसर के नाम से जाना जाता है. आंत के जिस भी हिस्से से यह कैंसर शुरू होता है, उसे वही नाम दे दिया जाता है.
Image
Caption
बड़ी आंत की अंदरूनी झिल्ली को पोलिपोसिस कहा जाता है. इस झिल्ली पर अक्सर छोटी-बड़ी गाठें हो जाती हैं. इनमें से कुछ से कोई नुकसान नहीं होता, जबकि कुछ में कैंसर होने की आशंका रहती है. अगर ऐसा होने पर लंबे समय तक इलाज ना किया जाए तो यह कैंसर फैल सकता है और घातक सिद्ध हो सकता है.
Image
Caption
मल या अपशिष्ट के साथ खून आना, कभी डायरिया या कभी कब्ज होना, हर वक्त पेट फूला हुआ लगना, बिना किसी खास वजह के वजन कम होना, हर समय थकान बने रहना इसके मुख्य लक्षण हैं. रिपोर्ट्स और आंकड़ों के मुताबिक फेफड़ों के कैंसर के बाद दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौत आंत के कैंसर से ही होती हैं. इसका सीधा संबंध हमारे खान-पान की आदतों से होता है.
Image
Caption
ज्यादा रेड मीट, धूम्रपान, शराब का सेवन, खानपान में फल और सब्जियों को न शामिल करना, फाइबर युक्त आहार न लेना, इस कैंसर के कारण हैं. इस कैंसर का ट्यूमर चार चरणों से होकर गुजरता है, जिसमें ये बाउल की अंदरूनी लाइनिंग में शरू होता है. मोटापा भी इस कैंसर के मामले में एक खतरनाक स्थिति है. जीवनशैली सही रखें, खानपान संतुलित रखें औऱ वजन कम करें.
Image
Caption
आमतौर पर इस कैंसर की स्क्रीनिंग 50 साल की उम्र के आस-पास होती है, लेकिन जिन पेशंट्स के पारिवारिक इतिहास में किसी को कैंसर रहा होता है, उनमें स्क्रीनिंग की संभावना कम उम्र में भी हो सकती है, इसलिए यदि कोई भी लक्षण दिखें तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Image
Caption
न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार क्रिस केयर्न्स कैंसर की चपेट में आ गए हैं. 51 साल के केयर्न्स (Bowel Cancer)आंत के कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की. केयर्न्स को पिछले हफ्ते ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था जहां वह गंभीर हार्ट सर्जरी के बाद पांच महीने तक भर्ती रहे थे.