शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार आज मेलबर्न में किया गया. अंतिम संस्कार में परिवार के साथ करीबी दोस्त ग्लेन मैक्ग्रा और माइकल वॉन भी मौजूद रहे थे. वहां मौजूद हर शख्स ने नम आंखों के साथ वॉर्न को विदाई दी थी. कार्यक्रम के अंत में परिवार के सदस्यों ने उनके साथ जुड़ी यादें भी शेयर की थीं.
Slide Photos
Image
Caption
शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार मेलबर्न में किया गया है. इस मौके पर सभी लोग काले परिधान में पहुंचे थे. वॉर्न के ताबूत को परिवार और दोस्तों ने मिलकर गाड़ी से निकाला था. अंतिम संस्कार से पहले गाड़ी ने पूरे ग्राउंड का एक चक्कर भी लगाया था. इस मौके पर वॉर्न के बेटे बेहद भावुक नजर आ रहे थे और उन्होंने डबडबाई आंखों से पिता के ताबूत को चूमा और अंतिम विदाई दी थी.
Image
Caption
परिवार के किसी सदस्य को आखिरी विदाई देना बेहद मुश्किल होता है. वॉर्न का परिवार उनके निधन के बाद से काफी संयमित नजर आ रहा है. आज मेलबर्न में आखिरी विदाई देते हुए उनके परिवार के सदस्य बेहद भावुक नजर आ रहे थे.
Image
Caption
शेन वॉर्न को बीयर पीना बहुत पसंद था और उनकी जिंदादिल शख्सियत का एक पहलू यह भी था. आज अंतिम संस्कार के दौरान भी परिवार और दोस्तों ने उनके नाम से ड्रिंक डेडिकेट की थी. इस दौरान विदाई का गीत फॉर यू भी बजाया गया था.
Image
Caption
शेन वॉर्न के दोस्त सिर्फ अपनी टीम के खिलाड़ी नहीं थे बल्कि दुनिया भर में फैले हुए थे. इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी अपने प्यारे दोस्त को अलविदा कहने पहुंचे थे. वॉन और शेन की दोस्ती काफी गहरी थी और लंदन में कई बार दोनों साथ में वक्त बिताते भी दिखते थे.
Image
Caption
ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न की दोस्ती दशकों पुरानी थी. मैक्ग्रा आज मेलबर्न में हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को डराने वाले मैक्ग्रा का ऐसा अंदाज पहले शायद ही कभी किसी ने देखा हो. मैक्ग्रा ने वॉर्न के ताबूत को फ्लाइंग किस दिया था और उसके बाद फफक पड़े. फिर उन्होंने खुद को संभाला और सनग्लास लगा लिया था.