आईपीएल 2022 महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत खास है. इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन इस आईपीएल में 3 ही मैच के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया है उस क्लब में अब तक विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी नहीं हैं. जानें धोनी ने कौन से रिकॉर्ड इस आईपीएल में बनाए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
पंजाब के खिलाफ धोनी ने अपना 350वां टी-20 मैच खेला है. इसमें आईपीएल, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 और लीग मैच भी शामिल हैं. रोहित शर्मा ने अब तक लीग, घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मिलाकर कुल 372 टी-20 मैच खेले हैं. धोनी से ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. तीसरे नंबर पर 336 मैच के साथ सुरेश रैना हैं. चौथे नंबर पर 329 मैच के साथ दिनेश कार्तिक और पांचवें नंबर पर 328 टी-20 मैचों के साथ विराट कोहली हैं.
Image
Caption
धोनी ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 7,000 रन भी पूरे किए थे. ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा टी-20 में 7,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. कोहली ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 10 हजार से भी ज्यादा रन हैं.
Image
Caption
धोनी ने अब तक 350 टी-20 मैचों में 38.59 की औसत और 134.22 के स्ट्राइक रेट से 7024 रन बनाए हैं. इसमें 28 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 84 नॉटआउट रन का रहा है. इस दौरान वे 127 बार नाबाद रहे हैं. धोनी ने 350 टी-20 मैचों में 489 चौके और 308 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 200 कैच और 84 स्टंप भी किए हैं.
Image
Caption
धोनी ने आईपीएल 2022 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक और रिकॉर्ड बनाया है. यह टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. धोनी ने लखनऊ के ओपनर क्विंटन डी कॉक के कैच के साथ टी-20 मैचों में 200 कैच पूरे किए हैं और 200 कैच लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 195 कैच और फील्डर के रूप में 5 कैच लपके हैं.
Image
Caption
धोनी ने अब तक 350 टी-20 मैच खेले हैं और उसमें 28 अर्धशतक जड़े हैं. अब तक उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में शतक नहीं निकला है. फैंस को उम्मीद है कि इस आईपीएल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान यह रिकॉर्ड भी अपने नाम जरूर करेंगे.