समय से सोना और समय से उठना अच्छी सेहत के लिए जरूरी है. ये बात हमेशा से कही जाती रही है. फिर भी कामकाज की व्यस्तता और स्मार्टफोन में हर वक्त कुछ ना कुछ देखते रहने की आदत ने हमारी इस नींद को जैसे छीन ही लिया है. अब जब आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो कई समस्याएं सामने आती हैं. इनके बारे में आप शायद कभी गंभीरता से नहीं सोचते होंगे, लेकिन रिसर्च कहती हैं कि अच्छी नींद सेहत के लिए वरदान है और इसमें होने वाली कमी आपकी सेहत को झटका दे सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं तो ये भी मोटापा बढ़ने का एक कारण एक हो सकता है. एक शोध में सामने आया कि अच्छी नींद ना लेने वाले बच्चों में मोटापा बढ़ने की आशंका 89% और वयस्कों में 55 % ज्यादा होती है. नींद और मोटापे का ये कनेक्शन कई चीजों से जुड़ा है, जिसमें हार्मोन्स का भी अहम रोल है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अच्छी नींद लेना शुरू करें.
Image
Caption
कई शोध ये भी बताते हैं कि जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती, उन्हें भूख ज्यादा लगती है. नींद के कमी से शरीर में एपेटाइट यानी भूख बढ़ाने वाले हार्मोन जाग जाते हैं. इससे बार-बार भूख लगती है.
Image
Caption
जब आप अच्छी और पर्याप्त नींद लेते हैं तो आपका ध्यान केंद्रित करके कोई भी काम करते हैं. इससे आपकी प्रोडक्टिविटी और परफॉर्मेंस पर भी अच्छा असर होता है. एक शोध में बताया गया है कि नींद की कमी से हमारे मस्तिष्क का एक हिस्सा उसी तरह प्रभावित होता है जैसा कि शराब पीने के बाद.
Image
Caption
अच्छी और पर्याप्त नींद का असर दिल पर भी पड़ता है. ऐसे 15 शोधों के नतीजों में सामने आया कि जिन लोगों को 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद नहीं मिलती है उनमें दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा होता है.
Image
Caption
डिप्रेशन जैसी समस्याओं के पीछे भी नींद पूरी ना होना एक अहम वजह हो सकता है. डिप्रेशन से ग्रस्त 90 प्रतिशत लोगों को नींद पूरी ना होने की भी शिकायत सामने आई है.
Image
Caption
आपको पर्याप्त नींद ना मिले तो इसका असर आपके इम्यून सिस्टम पर भी होता है. एक शोध में सामने आया कि जो लोग 7 घंटे से कम नींद लेते हैं उन्हें जुकाम होने की आशंका उन लोगों के मुकाबले ज्यादा होती है जो लोग पूरे 8 घंटे की नींद लेते हैं.