आईपीएल 2022 की शुरुआत इसी महीने होने जा रही है. आईपीएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत बदली है. ना सिर्फ खिलाड़ियों ने बल्कि कुछ मिस्ट्री गर्ल्स भी हैं जिन्होंने आईपीएल के दौरान सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया है.
आईपीएल के दौरान मिस्ट्री गर्ल्स ने कई बार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए हम आपको ऐसी ही कुछ मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल के दौरान खूब सुर्खियां लूटी हैंः
Slide Photos
Image
Caption
माल्ती चाहर आईपीएल के दौरान फेमस हुई मिस्ट्री गर्ल्स में से एक हैं. 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान माल्ती की एक तस्वीर वायरल हुई और वह रातों-रात स्टार बन गईं. चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे में मैच खेल रही थी. इसी दौरान मालती चाहर कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर छा गई. बाद में खुलासा हुआ कि माल्ती चेन्नई टीम के गेंदबाज दीपक चाहर की बहन हैं. वह धोनी की हार्ड-कोर फैन हैं.
Image
Caption
आईपीएल 2019 के फाइनल मैच के दौरान कैमरे में एक मिस्ट्री गर्ल कैद हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. बाद में खुलासा होने पर पता चला कि मिस्ट्री गर्ल का नाम अदिति हुंडिया है. वह मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान अकसर चर्चा में आ जाती हैं. अदिति हुंडिया पेशे से फैशन मॉडल हैं और 2017 फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रही हैं.
Image
Caption
2019 के आईपीएल के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल को कैमरे ने कैद किया गया जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चीयर कर रही थी. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा था. रेड टॉप में दीपिका घोष की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. दीपिका घोष पेशे से कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर हैं.
Image
Caption
2020 में रियाना लालवानी को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले के दौरान देखा गया था. सुपर ओवर के कारण यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ और स्टेडियम में एक खूबसूरत लड़की ने खूब सुर्खियां लूटी. सभी फैंस मिस्ट्री गर्ल का नाम पूछने लगे. बाद में पता चला कि उनका नाम रियाना लालवानी है.
Image
Caption
काव्या मारन हर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सपोर्ट करती नजर आती हैं. वह सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद उन्हीं की टीम है. काव्या मारन पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं. उनकी फोटो भी आईपीएल के दौरान चर्चा में रही थी.