आईपीएल का रोमांच आज से शुरू हो रहा है. यह सीजन इस साल कई लिहाज से बहुत खास है. आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़कर सबको हैरान कर दिया है. इस सीजन में कई चीजें हैं जो पहली बार हो रही हैं. यहां देखें ऐसी ही 5 मुख्य बिंदु.
Slide Photos
Image
Caption
2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी उसके कप्तान थे. 2 साल के बैन के बाद भी सीएसके ने अपना कप्तान नहीं बदला था. इस साल सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा करने जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी जडेजा करेंगे. फैंस धोनी को बतौर कप्तान नहीं देख पाने के लिए मायूस भी हैं और जडेजा को कप्तानी करते देखने के लिए उत्सुक भी हैं.
Image
Caption
दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है. अब यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. इस बार लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम शामिल हुई हैं. इन दोनों ही नई टीम की कप्तानी भारतीय खिलाड़ी कर रहे हैं. लखनऊ की कमान केएल राहुल के पास है और गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं.
Image
Caption
यह आईपीएल इस लिहाज से खास है कि इस बार लीग के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए एक एडवांटेज है. हालांकि, दर्शकों की संख्या स्टेडियम में सिर्फ 25 फीसदी ही हो सकती है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि घरेलू ग्राउंड जैसा फायदा मिलने की बात ठीक नहीं है.
Image
Caption
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए यह आईपीएल अग्निपरीक्षा है. आईपीएल में दोनों अपनी टीम के कप्तान हैं लेकिन फिलहाल टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस साल वर्ल्ड कप में चुने जाने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के पास यह आखिरी मौका है.
Image
Caption
विराट कोहली शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हैं और इसकी कप्तानी भी की है लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं दिला सके. 14 साल में अब तक आरसीबी एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस बार टीम की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस करेंगे. फैंस को उम्मीद है कि शायद इस बार यह इंतजार जरूर खत्म होगा.