आईपीएल के पहले मैच में न तो बड़ा स्कोर ही बना और न पावर हिटर के बल्ले से ज्यादा रन और चौकों-छ्क्कों की बरसात हुई है. हालांकि इस मैच में आईपीएल के सीनियर खिाड़ियों का दम जरूर देखने को मिला है. सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और ड्वेन ब्रावो ने अपना कमाल दिखाया है. इन सीनियर खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जरूरत के वक्त ये टीम के लिए क्या कुछ कर सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई की टीम मुश्किल में थी तब धोनी ने मैदान पर कदम रखा था. उन्होंने महज 38 गेंद पर 50 रन बनाए हैं. इस मैच में पूर्व कप्तान के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं. धौनी ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली है. धोनी ने 2019 के बाद 50 रनों की पारी खेली है. पिछला 2 सीजन उनके लिए खासा निराशाजनक रहा है.
Image
Caption
पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अजिंक्य रहाणे को आज केकेआर की ओर से मौका मिला था. रहाणे ने इस मैच में 44 रनों की पारी खेलकर अपनी क्लास दिखाई है. अपनी पारी में उन्होंने एक शानदार छक्का और 6 चौके लगाकर दिखा दिए कि पावर हिटिंग में वह भी किसी से कम नहीं है. मैन ऑफ द मैच उमेश यादव को मिला जिन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. यादव पहले दिन अनसोल्ड रहे थे जिसके बाद केकेआर ने उन्हें खरीदा था. उन्होंने भी टीम के भरोसे पर खरा उतरकर दिखाया है.
Image
Caption
ड्वेन ब्रावो ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखाया कि अभी भी उनमें भूख जिंदा है. 20 रन देकर उन्होंने आज 3 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही ब्रावो ने लसिथ मलिंगा के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 170 विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस सीजन में पहले सी ही उम्मीद की जा रही थी कि वह मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
Image
Caption
बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा के लिए पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने टॉस हारकर इस सफर की शुरुआत की और वह पहला मैच भी केकेआर से हार गए हैं. हालांकि टूर्नामेंट में अभी लंबा सफर तय करना है और उम्मीद है कि सीएसके की टीम जल्द जीत के ट्रैक पर लौटेगी.
Image
Caption
टूर्नामेंट की शुरुआत से ही केकेआर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और एरोन फिंच (Aaron Finch) शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे. ऐसे में आज के मैच में हार से टीम का मनोबल गिर सकता था लेकिन जीत के साथ शुरुआत
टीम और ड्रेसिंग रूम के माहौल के लिए बेहतरीन है.