राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिख रही है. दूसरी और आरसीबी भी अपना पहला खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. आज के मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद फैंस कर रहे हैं. यह मैच इस लिहाज से भी खास है कि इसके साथ कई दिलचस्प आंकड़े और समीकरण जुड़े हुए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने दोनों ही मैच में टॉस हारकर शुरुआत की थी. पहले मैच में टॉस हारकर भी राजस्थान ने हैदराबाद की टीम को हराया था और दूसरे मैच में मुंबई की टीम को हराया है. यह भी अपने-आप में एक दिलचस्प रिकॉर्ड है.
Image
Caption
IPL 2022 में आरसीबी ने अपने सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया था. कुछ दिन पहले ही एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि आरसीबी उन्हें रिटेन करेगी. उन्होंने यह भी जाहिर किया था कि कहीं-न-कहीं उन्हें इसका दुख है. अब तक आरसीबी के लिए चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और देखना है कि आज के मैच में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन कितना दमदार रहता है.
Image
Caption
विराट कोहली पिछले 2 मैच में स्विंग के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं. पिछले मैच में भी उन्हें उमेश यादव ने सस्ते में चलता किया था. इस मैच में देखना है कि कोहली अपनी गलतियों से सीख लेकर लंबी पारी खेलते हैं या उन्हें फिर स्विंग से परेशानी हो सकती है. हालांकि, इस आईपीएल में फैंस को उम्मीद है कि कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर कोहली जोरदार खेल दिखाएंगे.
Image
Caption
आरसीबी और राजस्थान का अब तक 25 बार आमना-सामना हो चुका है. इसमें 12 बार आरसीबी जीती है और 10 बार राजस्थान ने बाजी मारी है. आज के मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी है. वानखेड़े की पिच पर भी आरसीबी का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. आरसीबी ने 12 मैच वानखेड़े पर खेले हैं और सिर्फ 4 ही मैच जीते हैं.
Image
Caption
ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी की वजह से आईपीएल में कैंप से देर से जुड़े हैं. मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ में खरीदा है और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. उन्होंने आईपीएल में 97 मैच खेले हैं और 2018 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 151. 84 का है. ऐसे में उनके आज के मैच नहीं खेलने से आरसीबी का खेमा काफी कमजोर हुआ है.