वांडरर्स स्टेडियम में शार्दुल ठाकुर की पराक्रमी गेंदबाजी ने उन्हें आज सुपरस्टार बना दिया. उनके स्पेल का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर उनके लिए #Lord ट्रेंड कर रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह किसी भारतीय गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शार्दुल के स्पेल की खास बातें देखें...
Slide Photos
Image
Caption
युवा खिलाड़ी ने जोहान्सबर्ग की जमीन पर इतिहास रच दिया. उन्होंने अनिल कुंबले का साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग पर किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ठाकुर ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट लिए हैं.
Image
Caption
शार्दुल ने दूसरे दिन डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, रासी वेन डुर डुसां, काएली वेरेन, मार्को जैन्सन, लुंगी एन्गिडी को आउट किया.
Image
Caption
युवा गेंदबाज ने दिखा दिया कि विकेट लेने के लिए उनके तरकश में कई तीर हैं. अपने स्पैल में उन्होंने खासी सूझबूझ दिखाई. एल्गर को छकाकर आउट किया तो धैर्य दिखाकर खेल रहे पीटरसन के अति-आत्मविश्वास का फायदा उठाया.
Image
Caption
बैकफुट पर दिख रही टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने फ्रंटफुट पर ला दिया. उनके प्रदर्शन की तारीफ क्रिकेट के दिग्गज भी कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ी की तारीफ की है.
Image
Caption
दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को लिए जाने पर सवाल भी उठ रहे थे. कॉमेंट्री के दौरान भी यह कहा गया कि अगर ठाकुर को मौका मिला है, तो उन्हें रन बनाने होंगे. टीम में उन्हें बतौर गेंदबाज नहीं ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया है. बॉलर के तौर पर उनसे अनुभवी ईशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे विकल्प हैं. हालांकि, पहली पारी में शार्दुल बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया है.