टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों में हराकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरे वनडे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते हैं. क्लीन स्वीप के साथ कप्तान और कोच दोनों ही कुछ प्रयोग भी करना चाहेंगे. जब नतीजों से सीरीज पर असर न पड़ने वाला हो तो टीम मैनेजमेंट के लिए बेंच स्ट्रेंथ मापने का मौका होता है. माना जा रहा है कि तीसरे वनडे में इसकी पूरी झलक दिखेगी.
Slide Photos
Image
Caption
कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दिए थे कि तीसरे मैच में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुलदीप यादव और आवेश खान जैसे खिलाड़ी अभी तक अपनी बारी का इंतजार ही कर रहे हैं. शिखर धवन भी कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. तीसरे वनडे में टीम में कई बदलाव दिखना तय है.
Image
Caption
रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दे दिया था कि टीम के नियमित ओपनर बल्लेबाज जल्द वापसी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि उनका संकेत स्पष्ट है कि तीसरे वनडे में रोहित और धवन ही पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
Image
Caption
लंबे समय बाद टीम में वापसी करने के बाद भी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अभी तक मौका मिलने के इंतजार में ही हैं. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की जगह पर उन्हें मौका मिल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि कुल्चा (चहल और कुलदीप की जोड़ी ) को एक साथ मैदान पर फैंस देख पाएं.
Image
Caption
पिछले 2 वनडे में अब तक श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. ऐसे में हो सकता है कि कोहली को आराम देकर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है. तीसरे वनडे में कोहली को आराम देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वनडे के ठीक बाद टीम को 3 टी-20 मुकाबले भी खेलने हैं. वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.
Image
Caption
ईशान किशन को पहले वनडे में मौका मिला था लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. हो सकता है कि ईशान किशन या केएल राहुल में से किसी एक से रोहित विकेटकीपिंग करवाएं. केएल राहुल को मध्यक्रम में खेलने का अनुभव ही है. ईशान किशन को भी शायद मध्यक्रम में एक प्रयोग के तौर पर शामिल किया जा सकता है.