वनडे में क्लीन स्वीप और पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को पटकनी देने के बाद आज के मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन हार ही हाथ लगी है. भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर भी कब्जा किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. आज के मैच में ऋषभ पंत और विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने अच्छी चुनौती रखी थी.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली इस वक्त पुरानी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और वह आज के मैच में भी दिखा है. कोहली ने आज 52 रन जरूर बनाए लेकिन यह उनका नैचुरल गेम नहीं है. टी-20 की तेज मानी जाने वाली गेम में उन्होंने 126.83 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं. 52 रनों के लिए उन्हें 41 गेंद खेलनी पड़ी जबकि युवा पंत और वेंकटेश अय्यन ने उनकी तुलना में काफी तेज गेम खेला. कॉमेंट्री के दौरान भी बार-बार यह कहा गया कि अगर कोहली स्वाभाविक लय में होते तो भारत का स्कोर 200 पार आसानी से पहुंच जाता.
Image
Caption
लापरवाही भरे शॉट खेलकर विकेट गंवाने के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले ऋषभ पंत ने आज अच्छा प्रदर्शन किया है. महज 28 गेंद में 52 रन बनाकर पंत नॉट आउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में कुछ गगनचुंबी दर्शनीय शॉट्स भी लगाए थे. वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर उन्होंने स्कोर को 186 तक पहुंचाया. अय्यर ने रफ्तार से रन बनाए और सिर्फ 18 गेंदों में 33 रन बनाए थे.
Image
Caption
युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने आज वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज को चलता कर अपनी धार दिखाई है. 22 के निजी स्कोर पर उन्होंने ब्रैंडन किंग को पवेलियन भेजा. दूसरी सफलता अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिलाई. चहल ने केल माएर्स को आउट किया था.
Image
Caption
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद अनुभवी निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक लेकर गए थे. पूरन और पॉवेल ने अर्धशतक भी लगाया. आज के मैच में पूरन ने कुछ गगनचुंबी छक्के लगाए जिसने फैंस का खूब मनोरजंन किया. 62 रन के निजी स्कोर पर पूरन को अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बिश्नोई के हाथों कैच कराकर वापस भेजा.
Image
Caption
आखिरी ओवर में रोहित शर्मा ने बॉल युवा हर्षल पटेल को थमाई थी. उनकी तीसरी और चौथी गेंद पर पॉवेल ने 2 छक्के भी लगाए थे और एक बार को लगा कि अब मैच भारत के हाथ से निकल गया है. पटेल ने इसे बाद बेहतरीन वापसी की और अगली दो गेंद में पावर हिटर बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर पाए और सिंगल लेकर संतोष करना पड़ा. आखिरकार रोमांचक मैच का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में रहा.