Rohit Sharma की पूर्णकालिक कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले वनडे में कैरेबियाई टीम को बुरी तरह से हराया था. भारतीय टीम ने 6 विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहला वनडे भारत का 1000वां वनडे मैच था और रोहित शर्मा पहली बार पूर्णकालिक वनडे कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे थे. दूसरे वनडे में टीम इंडिया को जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस वनडे में सीरीज अपने नाम करने के लिए कप्तान और टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले ले सकती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय टीम की नजर बुधवार को सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. उपकप्तान केएल राहुल भी दूसरे वनडे में वापसी करेंगे. बहन की शादी में हिस्सा लेने के लिए वह पहले मैच में नहीं खेले थे. राहुल अगर बतौर ओपनर टीम में शामिल होते हैं तो पूरी संभावना है कि ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा. एक संभावना यह भी है कि ईशान किशन को मौका देकर केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में ट्राय किया जाए.
Image
Caption
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस वक्त टीम के लिए उपलब्ध हैं. उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिलेगा या नहीं इस पर सबकी निगाहें हैं. माना जा रहा है कि लगभग 6 महीने से टीम से बाहर चल रहे कुलदीप को इस मैच में मौका मिल सकता है. कुलदीप को अगर प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा तो हो सकता है कि दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़े.
Image
Caption
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे कुलदीप यादव पर रोहित शर्मा को भरोसा है. उन्होंने पहले भी कहा है कि वह कुल्चा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) को साथ मैदान पर खिलाना चाहते हैं. इस स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया है.
Image
Caption
गेंदबाजों में भारत के पास एक विकल्प वॉशिंगटन सुंदर का भी है. सुंदर कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं. यह देखना होगा कि उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिलता है या नहीं. सुंदर के पक्ष में एक और बात जाती है कि वह जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
Image
Caption
वेस्टइंडीज की टीम पहले वनडे में भले ही पस्त नजर आई ह लेकिन यह टीम कभी भी बड़े उलटफेर कर सकती है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के पास आईपीएल खेलने का लंबा अनुभव है और वह भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. माना जा रहा है कि कीरेन पोलार्ड की कप्तानी में इस वनडे में टीम जीत के लिए कुछ बदलाव टीम में कर सकती है.