वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया टी-20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित आर्मी के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन की तरह खेलती है. केएल राहुल के नहीं खेलने की वजह से ओपनिंग को लेकर भी कुछ सवाल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
केएल राहुल की जगह पर स्वाभाविक विकल्प के तौर पर ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. बहुत संभव है कि कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कुछ प्रयोग भी कर सकते हैं. ऋषभ पंत को ओपन के तौर पर उतार कर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था. ऐसे में पहले से तय विकल्प ही आजमाए जाएंगे इसे लेकर 50-50 का ही चांस है.
Image
Caption
रोहित शर्मा पिछले कई सालों से आज्ईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें टी-20 मुकाबलों के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किया जाता है. आईपीएल से पहले घरेलू टी-20 में उम्मीद है कि रोहित की कप्तानी के ऐसे ही कुछ उदाहरण दिख सकते हैं. हो सकता है कि टीम चयन में वह कोई बिल्कुल नई रणनीति दिखाकर चौंका दें.
Image
Caption
माना जा रहा है कि इस घरेलू सीरीज में रोहित और कोच राहुल द्रविड़ नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं. ऐसे में हो सकता है कि एक ही मैच में आवेश खान के साथ दीपक हुड्डा भी नजर आएं. माना जा रहा है कि सभी नए खिलाड़ियों को कम से कम 1 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
Image
Caption
भुवनेश्वर कुमार की टी-20 में वापसी हो रही है. चोट और फॉर्म की वजह से लंबे समय बाद उनकी वापसी हो रही है. फैंस को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं. वहीं भुवनेश्वर को भी इस मौके पर पूरा खरा उतरना होगा क्योंकि आने वाली सीरीज में टीम में जगह बनाने के लिए शायद यह उनका आखिरी मौका हो.
Image
Caption
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर यूं तो रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दे दिया है. रोहित ने कहा है कि विराट उस कद के खिलाड़ी हैं कि एक मैच में अपना फॉर्म वापस पा लेंगे. फैंस ही नहीं टीम मैनेजमेंट को भी कोहली से बड़ी और अच्छी पारियों की उम्मीद है. इसकी वजह है कि पिछले 5 मैच में कम स्कोर बनाने की वजह से वह आलोचकों के निशाने पर नहीं हैं बल्कि बैटिंग के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी वह विश्वास और आक्रामकता नहीं दिख रही है जो उनका स्वाभाविक गेम है.