भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली में खेला जाना है. यह टेस्ट कई लिहाज से ऐतिहासिक है और टीम इंडिया धमाकेदार जीत के साथ और भी यादगार बनाने की तैयारी कर रही है. कोहली के 100वें टेस्ट को लेकर फैंस की उत्सुकता भी चरम है.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया लगातार जीत की वजह से उत्साहित है. साउथ अफ्रीका सीरीज की शर्मनाक हार अब पुरानी बात है. वेस्टइंडीज से क्लीन स्वीप कर सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका को भी रोहित आर्मी ने धूल चटाई है. टेस्ट सीरीज भी इस लिहाज से खास है क्योंकि इस बार अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. वनडे और टी-20 ही नहीं टेस्ट के लिए भी भविष्य को ध्यान में रखकर टीम बनाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ काम कर रहे हैं.
Image
Caption
मोहाली टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट है. पूर्व कप्तान को इस खास उपलब्धि से पहले कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से लेकर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ियों ने बधाई दी है. इस मैच में कोहली को खेलते हुए देखना एक ऐतिहासिक पल होगा. बीसीसीआई ने 50% क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति दी है.
Image
Caption
रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान मोहाली में पहली बार उतरेंगे. 2013 में टेस्ट करियर शुरू करने के बाद लगभग 5 साल तक उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में ही लग गए. बीच में कभी वह चोटिल रहे तो कभी टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठ पाए थे. मोहाली में जब वह बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे तो उनके फैंस के साथ उनके लिए भी यह बहुत भावुक पल होगा ही.
Image
Caption
यह सीरीज एक तरह से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति का ट्रेलर है. सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से जुड़े विवाद, रहाणे-पुजारा को बाहर रखना ऐसे कई फैसले हैं जो भविष्य की रणनीति बता रहे हैं. इस सीरीज में जीत भले ही कप्तान और कोच दोनों ही चाहते हैं लेकिन फिलहाल नजरें दूर के लक्ष्यों पर है जिसमें एक मजबूत टीम बनाना शामिल है.
Image
Caption
यह तय माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 थोड़ी अलग होगी और उसमें कुछ प्रयोग भी दिख सकते हैं. गेंदबाजों में अश्विन, शमी और ईशांत शर्मा खेल सकते हैं. ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा हैं. इसके अलावा फास्ट बोलिंग में मोहम्मद सिराज तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी विकल्प हैं. बल्लेबाजी में हनुमा विहारी, शुभमन गिल जैसे विकल्प मौजूद हैं.