भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला शनिवार को धर्मशाला में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में रोहित ब्रिगेड ने बेहतरीन लय दिखाई है. युवा सितारों से सजी टीम के साथ रोहित शर्मा की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिल सके.
Slide Photos
Image
Caption
दूसरा टी-20 धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में होने वाला है. आम तौर पर धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह मैच शाम को होने वाला है तो ओस का कुछ असर रह सकता है. ज्यादा उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ही फैसला करे.
Image
Caption
श्रीलंका की टीम की तुलना में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है. पहले मैच में युवा सितारों से सजी टीम इंडिया की फील्डिंग, गेंदबाजी, बल्लेबाजी सब उम्दा रही है. रोहित शर्मा ग्राउंड पर लगातार युवाओं से बात करते मोटिवेट करते दिखे हैं. धर्मशाला के मैच में टीम जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से फिट नजर आ रही है.
Image
Caption
इस मैच में रोहित शर्मा संजू सैमसन या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को मौका दे सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि रोहित इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका दें. जो भी हो ऐसी परिस्थिति में बहुत संभावना है कि युवा ओपनरों को उनका स्वाभाविक गेम खेलने का मौका देने के लिए रोहित खुद नीचे बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा किया था.
Image
Caption
चोट के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ पहली ही गेंद पर विकेट झटककर अपना जलवा दिखा दिया है. इस सीरीज में तेज गेंदबाजी का जिम्मा इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के पास रहेगा. बुमराह सीरीज में उप-कप्तान भी हैं. धर्मशाला में इस जोड़ी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद लोग कर रहे हैं.
Image
Caption
इस साल अक्टूबर में होने वाली टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के दिमाग में पूरी रणनीति बन चुकी है. जिन युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिला है उनके लिए एक तरह से वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाने का आखिरी मौका है. इस वक्त टीम इंडिया के पास, ओपनिंग, गेंदबाजी, बल्लेबाजी, मध्यक्रम और ऑलराउंडर तक के लिए विकल्पों की भरमार है.