भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम हावी रही है और मैच जीतकर अपना दम दिखाया है. इस बीच कैमरे पर पाकिस्तान की कप्तान की 6 महीने की बेटी अपनी क्यूटनेस की वजह से छाई रही है. मारूफ की बेटी का नाम फातिमा है और उस पर भारतीय खिलाड़ियों ने भी खूब प्यार-दुलार लुटाया है.
Slide Photos
Image
Caption
मैदान की लड़ाई अपनी जगह है लेकिन मैदान के बाहर तो सब खिलाड़ियों की लगता है आपस में अच्छी दोस्त है. छोटी सी फातिमा को देखकर पूरी भारतीय टीम भी खुश हो गई थी. सबने फातिमा पर खूब प्यार लुटाया और उसके साथ तस्वीरें भी लीं.
Image
Caption
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खास तौर पर जाकर फातिमा से मुलाकात की थी. आईसीसी और पीसीबी ने ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की हैं. ऐसा लग रहा है कि मैच और हार-जीत से अलग यह प्यारी सी गुड़िया ही मैन ऑफ द मैच बनी है. कैमरे का भी सारा फोकस नटखट फातिमा पर ही था.
Image
Caption
आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय खिलाड़ियों के साथ फातिमा के खेलने का वीडियो भी शेयर किया है. फातिमा की क्यूटनेस पर ट्विटर यूजर्स भी फिदा हैं. कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि भारत-पाकिस्तान की प्रतियोगिता से अलग ये तस्वीरें बहुत खास हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी कप्तान की बेटी अभी काफी छोटी है और वह ट्रेनिंग सेशन हो या टूर, बेटी को अपने साथ ही लेकर जाती हैं. मैदान में हमेशा उनके साथ एक बेबी क्रेडल भी होता है जिसमें फातिमा रहती है.
Image
Caption
पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया अक्सर मां के साथ ही रहती हैं और टीममेट्स के साथ दूसरी टीम के खिलाड़ी भी उन पर खूब प्यार लुटाती हैं. ऐसा लग रहा है कि अभी से ही लिटिल गर्ल क्रिकेट के बड़े-बड़े लेसन समझ रही हैं.