ज्यादा चाय पीने की वजह से नींद नहीं आने, गैस जैसी समस्याओं के बारे में आप जरूर जानते होंगे. हालांकि, एक प्याली चाय सेहत के लिहाज से फायदेमंद भी है. अगर आपको चाय पीना पसंद है या चाय आपकी दिनचर्या में है, तो इसके कुछ फायदे भी जान लें.
Slide Photos
Image
Caption
चाय पसंद करने वाले लोगों को अच्छी और कड़क चाय अक्सर खूब पसंद होती है. रोजमर्रा क जिंदगी में चाय शामिल है, तो इसके कई फायदे भी हैं. चाय में पॉलीफेनॉल्स पाए जाते हैं, जो ट्यूमर कोशिकाओं को फैलने से रोक सकते हैं.
Image
Caption
वैज्ञानिक रिसर्च में भी यह साबित हो गया है कि सही मात्रा में रोज ग्रीन टी या ब्लैक टी पीना हार्ट के लिए अच्छा होता है. इसके अलावा, चाय से ब्लड प्रेशर और सीरम में लिपिड की मात्रा कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है.
Image
Caption
सदियों से सिर में दर्द होने, ठंड लगने जैसी बीमारियों में चाय की एक प्याली काम आती रही है. इसे आप घरेलू नुस्खे या दादी मां के नुस्खे भी कह सकते हैं.
Image
Caption
बहुत से लोगों को कुल्हड़ की चाय और बारिश या फिर सर्दियों में कुल्हड़ वाली चाय काफी पसंद आती है. कुल्हड़ की चाय के कई फायदे भी हैं. जैसे कि कुल्हड़ से कैल्शियम मिलता है. डायजेशन के लिए बेहतर होती है. मिट्टी के कुल्हड़ इको फ्रेंडली होते हैं.
Image
Caption
मसाला चाय पीना महिलाओं के लिए खास तौर पर फायदेमंद है. अदरक और दालचीनी हार्मोन्स को संतुलित बनाने में मदद करते हैं. अक्सर पीरियड्स के दर्द में भी मसाला चाय से राहत मिलती है.