अगर आपको वेट लॉस करना है या अक्सर पेट में गड़बड़ी, सर्दी-जुकाम की समस्या है तो याद करिए कि सुबह पहली चीज क्या पीते हैं. चाय, काफी, ब्लैक कॉफी? अगर हां, तो तुरंत इस आदत को छोड़िए और इन हेल्दी ड्रिंक्स में से कुछ पीने की आदत डालिए.
Slide Photos
Image
Caption
सुबह उठकर नींबू पानी पीने के बहुत फायदे होते हैं. इससे पेट साफ रहता है, वजन कम करना है तो उसके लिए भी अच्छा विकल्प है. साथ ही, चाय कॉफी की तरह इसमें निकोटिन नहीं होता है. अगर आप चाहें, तो नींबू पानी या फलों के जूस में चीनी बिल्कुल भी नहीं मिलाएं. नींबू पानी के अलावा सुबह लौकी या चुकुन्दर का जूस पी सकते हैं. अनार का जूस भी अच्छा विकल्प है.
Image
Caption
अदरक और लौंग को गर्म पानी में उबालकर बना काढ़ा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी होता है. अगर आपको सर्दी-जुकाम है, तो भी इस काढ़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें दालचीनी और तुलसी, गिलॉय मिलाकर भी काढ़ा बना सकते हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने, गले की खराश, सर्दी-जुकाम वगैरह में यह काढ़ा बहुत कारगर माना जाता है.
Image
Caption
अगर आपको गैस या कब्ज की शिकायत अक्सर रहती है तो सुबह की शुरुआत ठंडा दूध पीकर करें. ध्यान रखें कि दूध फ्रिज से निकालकर तुरंत नहीं पीएं. ठंडे दूध से मतलब है दूध गर्म न हो और न ही फ्रिज का ज्यादा ठंडा दूध. कब्ज और गैस की शिकायत में ठंडा दूध पीने से आराम मिलता है.
Image
Caption
अगर आपको लगता है कि चाय पीए बिना आपके दिन की शुरुआत ही नहीं हो सकती है, तो अपने कंफर्ट जोन से थोड़ा बाहर निकलें. चाय के साथ ही दिन शुरू करना है, तो क्यों न ब्लैक टी पीकर शुरुआत की जाए? ब्लैक टी में आप अदरक, लौंग, काली मिर्च भी डाल सकते हैं. यह ब्लैक टी इम्यूनिटी बढ़ाने, पेट साफ करने, सर्दी-जुकाम ठीक करने में बहुत काम आती है.
Image
Caption
एक ग्लास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद डालकर पीना सेहत के लिए अच्छा होता है. इससे पेट साफ होता है, वजन कम करने में भी आसानी मिलती है. अगर सुबह मॉर्निंग वॉक या जॉगिंग पर जाते हैं, तो इससे जरूरी एनर्जी भी मिलती है.