बहुत सी महिलाएं और पुरुष भी बेली फैट की वजह से काफी परेशान रहते हैं. कई बार प्रेग्नेंसी के बाद भी बेली फैट कम नहीं होता है और फिर आप अपना मनपसंद ड्रेस नहीं पहन पाती हैं. अगर बेली फैट कम करके खुद को सुपरफिट दिखाना चाहती हैं तो आज से ही ये 5 टिप्स फॉलो करना शुरू कर दें और एक महीने में आपको नतीजे भी दिखने लगेंगे.
Slide Photos
Image
Caption
बेली फैट घटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने खाने-पीने की आदतों में कुछ बदलाव करने होंगे. इन्हीं आदतों में से एक है जंक फूड खाने की आदत छोड़ना. आपको जंक फूड और बाहर का तेल-मसाले वाला तला-भुना खाना छोड़ना होगा. साथ ही, कोल्डड्रिंक और रेस्टोरेंट में आइसक्रीम शेक वगैरह की आदत है तो उसे भी छोड़ें.
Image
Caption
बेली फैट कम करने में शहद और नींबू दोनों ही बहुत काम आते हैं. आपको अपना बेली फैट घटाना है तो रोज सुबह उठकर एक गिलास पानी में शहद और नींबू डालकर पीना शुरू कर दें. अगर बेड टी या कॉफी पीने की आदत है तो उसे भी छोड़ दें. शहद में नींबू मिलाकर पीने से दिन भर एनर्जी रहती है और पेट भी साफ रहता है.
Image
Caption
चावल और चावल से बनी चीजों को जितना हो सके खाना कम से कम कर दें. डिनर में चावल खाने की आदत है तो उसे तुरंत ही बंद कर दें. दिन में भी रोज चावल खाने की बजाय हफ्ते में 2 दिन तक इसे सीमित करें.
Image
Caption
अगर आप दिन भर में न तो वॉक करते हैं और न ही कोई और एक्सरसाइज तो तुंरत शुरुआत करें. दिन भर में कम से कम आधे घंटे का समय किसी भी फिजिकल एक्टिविटी के लिए रखना चाहिए. शुरुआत वॉकिंग और हल्की जॉगिंग से कर सकते हैं और उसके बाद एक्सरसाइज करना शुरू करें. एरोबिक्स या स्विमिंग से भी काफी फायदा होता है.
Image
Caption
ज्यादा नमक खाना कोलेस्ट्रोल और बीपी जैसी बीमारियों के लिए भी घातक है. अगर आपको भी आदत है ज्यादा नमक खाने की तो इस आदत को तुरंत बदलें. खाने में नमक की मात्रा का संतुलित होना बहुत जरूरी है.