हम सब नए साल पर कोई न कई Resolution लेते हैं या लेना चाहते हैं. अक्सर ये संकल्प बीच में ही छूट जाते हैं. इस नए साल में सेहत और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाएं. इसके लिए, कुछ जरूरी अच्छी आदतों को अपनी रूटीन में शामिल करें.
Slide Photos
Image
Caption
बहुत सी मौसमी बीमारियां सिर्फ इसलिए होती हैं क्योंकि अक्सर हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है. इसलिए, नए साल से अपने रूटीन में शामिल करें कि आपको रोज पानी पीना है. हर रोज कम से कम 3 लीटर या पूरे 8 ग्लास पानी पीना है. सही मात्रा में पानी पीने से स्किन में चमक, आंखों के नीचे डार्क सर्कल जैसी समस्याएं भी नहीं होती हैं.
Image
Caption
सुबह का वक्त जल्दबाजी का होता है और कई बार इस जल्दबाजी में सुबह का नाश्ता छूट जाता है. इसकी भरपाई दफ्तर में जंक फूड या चिप्स, नूडल्स खाकर की जाती है. अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी कहते हैं कि सुबह का अच्छा नाश्ता जरूरी है. घर के फ्रिज में हमेशा कुछ झटपट बनने वाले आइटम रखें. एक फ्रूड, अंडा, दो ब्रेड ऐसी चीजें हैं जिन्हें तुरंत बनाया जा सकता है.
Image
Caption
हर रोज दिन में एक समय तय करें जिसमें आपको एक्सरसाइज करना है. आप अपनी रूचि और सुविधा के अनुसार कोई भी एक्सरसाइज चुन सकते हैं. वॉकिंग, रनिंग या साइकल चलाना, स्विमिंग. फिजिकल एक्सरसाइज सही डाइट और पॉजिटिविटी के लिए जरूरी है.
Image
Caption
डॉक्टरों का भी मानना है कि अच्छी और पूरी नींद लिए बिना शरीर और मन का स्वस्थ रहना मुश्किल है. अगर आपको देर रात तक टीवी देखने, मोबाइल या टैबलेट से लगे रहने की आदत है, तो उसे छोड़ें. सही समय पर सोने जाएं और पूरी नींद लें.
Image
Caption
सकारात्मक सोच या पॉजिटिव सोच ऐसी चीज है जो बहुत सी समस्याओं को दूर करती है. इस साल नकारात्मकता से दूर रहने का संकल्प लें. खुद पॉजिटिव रहें और आस-पास भी ऐसा ही माहौल बनाएं. पॉजिटिव माहौल सेहत और खुशहाली की बुनियादी शर्त है.