Skip to main content

User account menu

  • Log in

कई गुना तेजी से फैलता है Stealth Omicron, ऐसे पहचानें लक्षण, जानें भारत में क्या होगा असर?

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. लेटेस्ट न्यूज
Submitted by Abhishek.Shukl… on Sun, 03/20/2022 - 10:25

दुनियाभर में तेजी से एक बार फिर कोविड (Covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं. चीन, अमेरिका और यूरोप के कुछ शहरों में बेहद तेजी से संक्रमण फैल रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि कोविड की नई लहर के पीछे ओमिक्रोन का सब वेरिएंट बीए.2 (BA.2) जिम्मेदार है. नए वेरिएंट को स्टील्थ ओमिक्रोन (Stealth Omicron) कहा जा रहा है. स्टील्थ ओमिक्रोन का तेजी से फैलना हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा रहा है. दुनियाभर में इसके मामले बढ़ने की वजह से भारत भी चिंतित है. लोग जानना चाह रहे हैं कि यह वेरिएंट कितना खतरनाक है और इसका क्या असर भारत पर पड़ सकता है.

Slide Photos
Image
यूरोप, अमेरिका और एशिया में फैल रहा है स्टील्थ ओमिक्रोन
Caption

स्टील्थ ओमिक्रोन का असर अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. चीन में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. नवंबर 2021 में पहली बार ओमिक्रोन वेरिएंट की पहचान बड़े स्तर पर हुई थी. कोविड के इस वेरिएंट में 20 से ज्यादा म्युटेशन थे. अब ओमिक्रोन में भी म्युटेशन की बात सामने आ रही है.

Image
क्यों पड़ा स्टील्थ ओमिक्रोन नाम?
Caption

ओमिक्रोन के नए वेरिएंट बीए.2 को स्टील्थ ओमिक्रोन कहा जा रहा है. स्टील्थ ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर पाना मुश्किल है. वैज्ञानिकों को मुताबिक इसे डिटेक्ट करना बेहद मुश्किल है. स्टील्थ ओमिक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में कुछ लक्षण गैरमौजूद हैं. यही वजह है कि कोविड के इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों के सैंपल को पीसीआर टेस्ट भी डिटेक्ट नहीं कर पा रहा है.
 

Image
कितना खतरनाक है Stealth Omicron?
Caption

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहा है कि BA.2 वेरिएंट, अपने मूल ओमिक्रोन वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक हो सकता है. WHO ने दुनिया से अपील की है कि  स्वास्थ्य अधिकारी ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें. अब तक के अध्ययनों से यह बात साफ हुई है कि अगर कोई बीए.1 वन से संक्रमित हुआ तो उसमें बीए.2 के खिलाफ प्रतिरक्षा बन जाती है.

Image
BA.2 के लक्षण क्या हैं?
Caption

WHO के मुताबिक बीए.2 वेरिएंट, मुख्य रूप से ऊपरी श्वसन पथ को प्रभावित करता है, न कि फेफड़ों को. नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों का स्वाद जा सकता है. उनकी सूंघने की क्षमता प्रभावित हुई है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ नहीं हो रही है, यही वजह है कि इसे पहचानना भी मुश्किल है. नए वेरिएंट के प्रमुख लक्षणों में मुख्य रूप से चक्कर आना और थकावट के साथ बुखार का आना है. खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में थकान, ठंड लगना और हार्ट बीट का बढ़ जाना है. ऐसे लक्षण आमतौर पर संक्रमण के दो से तीन दिनों के भीतर दिखाई देते हैं.

Image
Stealth Omicron स्टील्थ ओमिक्रोन का भारत पर क्या होगा असर?
Caption

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में इस वेरिएंट का असर कम हो सकता है. बीए.2 वेरिएंट ने भले ही दुनिया को चिंता में डाल दिया है लेकिन भारत में इस वेरिएंट के खिलाफ हाइब्रिड इम्युनिटी बन गई है. कोविड-19 के अलग-अलग वेरिएंट से भारतीय संक्रिमत हो चुके हैं. युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन अभियान भी चलाए गए हैं. चीन जैसे देशों में यह खतरनाक इसलिए हुआ है क्योंकि वहां एक खास आयु-वर्ग में वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त रही है. 
 

Image
5 स्तरीय रणनीति पर काम कर रहा है भारत
Caption

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के कई देशों से अपील की है कि कोविड टेस्टिंग रेट बढ़ाई जाए और नए कोविड के बढ़ते खतरों को नजरअंदाज न किया जाए. भारत ने भी, एक एहतियाती चेतावनी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और COVID-19 प्रोटोकॉल' की पांच स्तरीय रणनीति का पालन करने को कहा है. ऐसी स्थिति में भारत की सक्रियता एक बड़े खतरे को टाल सकती है.
 

Section Hindi
लेटेस्ट न्यूज
सेहत
Tags Hindi
स्टील्थ ओमिक्रोन
बीए.2
ओमिक्रोन
कोरोना
कोरोना वायरस
कोविड-19
Url Title
Coronavirus Covid-19 Stealth Omicron Subvariant Concerns Symptoms Severity India
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Coronavirus Crisis again raising in the world.
Date published
Sun, 03/20/2022 - 10:25
Date updated
Sun, 03/20/2022 - 10:25
Home Title

कई गुना तेजी से फैलता है Stealth Omicron, ऐसे पहचानें लक्षण, जानें भारत में क्या होगा असर?