आमतौर पर वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए इंजेक्शन और निडिल का इस्तेमाल होता है. कोविड (Covid-19) महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन मिशन में अब तब निडिल वाली वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा था. अब फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की नई निडिल फ्री वैक्सीन भी लोगों को दी जाएगी. इसे लगाने के लिए सुई का इस्तेमाल नहीं होगा. वैक्सीन का नाम जायकोव-डी (ZyCoV-D) है. केंद्र सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है. अब वैक्सीन की सप्लाई होनी भी शुरू हो गई है. आइए समझते हैं कैसे यह वैक्सीन कोविड के खिलाफ इम्युनिटी मजबूत करती है, कैसे लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.
Slide Photos
Image
Caption
जायकोव-डी वैक्सीन को 3 चरणों में लगाया जाएगा. इस वैक्सीन के 3 डोज हैं. यह वैक्सीन जेट इंजेक्टर के जरिए दी जाएगी. जेट इंजेक्टर हाई प्रेशर से लोगों के शरीर में वैक्सीन को इंजेक्ट करता है. यह प्लाज्मिड डीएनए वैक्सीन है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इसे जेनेटिक मटेरियल के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है.
Image
Caption
प्लाज्मिड डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (DNA) शरीर में पहुंचकर वायरल प्रोटीन में बदलता है. स्टेपलर जैसा नजर आने वाला जेट इंजेक्टर सेंकेड्स से भी कम वक्त में स्किन के अंदर वैक्सीन की खुराक पहुंचा देता है.
Image
Caption
जायडस कैडिला की वैक्सीन कई मायनों में बेहद अलग है. यह वैक्सीन मांसपेशियों में नहीं लगाई जाती है. एक जेट इंजेक्टर से 20,000 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है. जेंट इंजेक्टर से लगने वाली वैक्सीन से दर्द कम होता है.
Image
Caption
वैक्सीन को 3 अलग-अलग चरणों में दिया जाएगा. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. दूसरी खुराक के 28 दिन बाद तीसीर खुराक. यह वैक्सीन अलग है. अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही देश में व्यापक तौर पर लगाई जा रही है.
Image
Caption
जायडस कैडिला की यह वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी. इसे बच्चों की वैक्सीन भी कहा जा रहा है. देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फिलहाल इस वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेट किया जाएगा. बच्चों के लिए इस वैक्सीन पर फैसला नहीं हुआ है.
Image
Caption
कोरोना वैक्सीन को सरकार ने 6 महीने पहले इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी. इसके हर डोज की कीमत 265 रुपये के करीब है. हर शख्स को नीडल-फ्री एप्लिकेटर के लिए 93 रुपये का चार्ज भी देना होगा. इसके एक डोज की कुल कीमत 358 रुपये रखी गई है.
Image
Caption
देश में व्यापक तौर पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है. रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी भी लोगों को दी जा रही है. कोवैक्स (Covovax) और कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को भी 2021 में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. देश में वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है.