भारतीयों की नींद फोन की लत की वजह से लोगों की नींद लगातार खराब होती जा रही है. भारतीयों ने एक सर्वे में माना कि फोन के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से उनकी नींद पर बुरा असर पड़ रहा है. पिछले 5 सालों में 2 लाख लोगों ने अपनी सोने की आदतों के बारे में बताया है. इस वर्ष 30 हज़ार लोगों ने इस बारे में बताया है. ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड (GISS) 2022 सर्वे मार्च 2021 से फरवरी 2022 के बीच किया गया था. इस वर्ष सर्वे में 30 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया है. ये सर्वे हर साल गद्दे बनाने वाली कंपनी वेकफिट करती है। जानें फोन कैसे लोगों की नींद उड़ा रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
महानगरों में रहने वालों की नींद ज्यादा खराब हो रही है. हर चार में से एक भारतीय को लगता है कि उसे नींद न आने की बीमारी हो चुकी है. भारत के 59% लोग रात 11 बजे के बाद सोने के लिए जाते हैं. सोशल मीडिया इसकी एक बड़ी वजह है. 36% लोगों का मानना है कि डिजिटल मीडिया की वजह से उनकी नींद पर असर पड़ा है.88% लोग सोने से ठीक पहले फोन जरुर चेक कर रहे हैं. हालांकि पिछले वर्ष के सर्वे में 92% लोग ऐसा कर रहे थे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 4 प्रतिशत लोग ऐसे कम हुए जो सोने से ठीक पहले फोन चेक कर रहे हैं. 74% लोगों ने अपने घर में नींद के लिए डेडिकेटेड स्पेस बनाया है.
Image
Caption
परेशानी की बात ये है कि 18 से 24 वर्ष के युवाओं ने ये बताया कि उनके कमरे के माहौल की वजह से उनकी नींद खराब हो रही है. 18 साल से कम के 80 प्रतिशत युवाओं ने माना कि उठने के बाद उन्हें फ्रेश महसूस नहीं होता है. हर चार में से एक भारतीय को लगता है कि उसे इनसोमनिया (Insomnia) यानी नींद ना आने की बीमारी हो चुकी है.
Image
Caption
कोरोना से पहले के मुकाबले देर रात सोशल मीडिया पर रहने की आदत में 57% की बढ़ोतरी हुई है. 31% महिलाओं और 23% पुरुषों को लगता है कि उनकी नींद गायब हो चुकी है. 38% महिलाओं और 31% पुरुषों को लगता है कि सोशल मीडिया की वजह से वो देर तक जगे रहते हैं. 18 वर्ष से कम के 50% किशोरों को भी ये लगता है कि उन्हें इन्सोमनिया हो चुका है.
Image
Caption
हाइब्रिड वर्क कल्चर यानी Work From Home आने के बाद से अब लोगों को काम के दौरान सोया सोया रहने की या महसूस करने की लत घट गई है। 2020 के सर्वे में जहां 83% लोगों के काम के दौरान नींद आती थी वो अब घटकर 2022 में 48% रह गया है. इसका मतलब कि अब वो काम और घर के बीच बेहतर संतुलन बना पा रहे हैं.
Image
Caption
कोलकाता के 40% लोग आधी रात के बाद सोते हैं. हैदराबाद के 40% लोगों के मुताबिक काम की वजह से उन्हें देर तक जगना पड़ता है. गुरुग्राम के 36% लोग भी ऐसा ही मानते हैं कि काम की वजह से उन्हें सोने में देरी होती है. मुंबई के 39% और गुरुग्राम के 29% लोग मानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देखने में काफी वक्त खराब हो रहा है. 43% दिल्ली वालों को भी लगता है कि उन्हें डिजिटल मीडिया पर अपना टाइम कम करने की जरुरत है.