डीएनए हिंदी: Whats new in Whatsapp- मेटा (Meta) की सोशल मैसेजिंग सर्विस ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) इस्तेमाल करने वाले यूजर कई बार गलती से कोई मैसेज डिलीट कर देते हैं और बाद में इसे लेकर पछताते हैं. ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर व्हाट्सएप ने एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है, जो आपको डिलीट हो चुके मैसेज को भी दोबारा वापस लाने की सुविधा देगा. इसे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) के एमएस वर्ड (MS Word) में यूज होने वाले 'अनडू (UNDO)' ऑप्शन की तरह देखा जा सकता है. व्हाट्सएप ने इस फीचर को 'डिलीट फॉर मी (Delete For Me)' ऑप्शन के लिए ही रोलआउट किया. ऐसे मैसेज को यूजर एक निश्चित समय के दौरान दोबारा रिकवर कर पाएंगे. कंपनी ने इस नए फीचर की जानकारी ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट के जरिये सभी के साथ साझा की है.

पढ़ें- Viral Video: बाबा की मांग सुनकर गूगल भी चकराया, सुनकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी

ऐसे रिकवर कर पाएंगे मैसेज

दरअसल UNDO का यह ऑप्शन किसी भी मैसेज को डिलीट किए जाने के महज 5 सेकेंड तक ही यूज किया जा सकता है. इससे ज्यादा समय हो गया तो आपको UNDO ऑप्शन दिखाई नहीं देगा. यदि आपने किसी मैसेज को डिलीट करते समय यदि डिलीट फॉर एवरीवन (Delete For Everyone) के बजाय डिलीट फॉर मी ऑप्शन से डिलीट किया है तो आप इस ऑप्शन के जरिये 5 सेकेंड के अंदर उसे UNDO करते हुए दोबारा रिकवर कर पाएंगे. इसके बाद आप दोबारा उस मैसेज को ध्यान से देखकर यह तय कर सकते हैं कि उसे सेव रखना है या डिलीट कर देना है. 

पढ़ें- Lionel Messi भारत में होते तो फीफा वर्ल्ड कप जीत पर क्या होता, वीरेंद्र सहवाग का फनी पोस्ट छुड़ा देगा आपकी हंसी

किन लोगों को होगा फायदा

नए UNDO फीचर का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा, जो ग्रुप में किसी मैसेज को सभी के व्हाट्सएप से डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन गलती से डिलीट फॉर मी ऑप्शन पर क्लिक कर बैठते हैं. इससे वह मैसेज खुद के मोबाइल से तो गायब हो जाता है, लेकिन दूसरे लोगों के मोबाइल में सेव रह जाता है. अब ऐसी गलती होने पर यूजर मैसेज को रिकवर कर उसे दोबारा सभी के लिए डिलीट कर सकता है.

पढ़ें- पतंजलि योगपीठ की ऑनलाइन मीटिंग में युवक ने चला दी अश्लील वीडियो, मच गया हंगामा, FIR दर्ज

साल 2017 में मिला था सभी के लिए डिलीट कर पाने का फीचर

व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप में भेजे गए मैसेज को शुरुआत में यूजर केवल अपने मोबाइल से ही डिलीट कर सकता था यानी एक बार मैसेज भेज दिया तो उस पर यूजर का कोई बस नहीं रह जाता था. इससे कई बार यूजर्स को गलती से किसी को भेजने के बजाय ग्रुप में भेज दिए गए मैसेज के लिए शर्मिंदगी होती थी. इन परेशानियों को देखकर व्हाट्सएप ने साल 2017 में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर रोल आउट किया था. पहले यह फीचर मैसेज पोस्ट करने के महज 7 मिनट के अंदर ही यूज हो सकता था. बाद में इस समय को बढ़ाकर 60 घंटे कर दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Whatsapp new feature rools out undo button to delete for me message
Short Title
Whatsapp New Feature: गलती से डिलीट हुआ मैसेज तो कर लो UNDO, ऐसे काम करेगा ये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp New feature
Date updated
Date published
Home Title

Whatsapp New Feature: गलती से डिलीट हुआ मैसेज तो कर लो UNDO, ऐसे काम करेगा नया फीचर