डीएनए हिंदी: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शनिवार अधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in सीजीएल टायर 1 की आसंर की जारी कर दी है. यह आंसर की 1 से 13 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की है. इस आंसर की के साथ ही रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है. वहीं उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 20 दिसंबर तक दिया गया है. तीन दीनों तक परीक्षार्थी अपने उत्तर पर आपत्ति है तो दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 100 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं परीक्षार्थी एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आंसर की को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले ssc.nic.in पर क्लिक करें. 
-यहां Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheets (s) of Combined Graduate Level Examination (Tier-I) - 2022  ​का लिंक है.  
- इस पर क्लिक करने के बाद candidate’s Response Sheet along with Tentative Answer Keys and submission of representation के लिंक पर क्लिक करें. 
- यहां अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें.
आपको आंसर की दिख जाएगी. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

अब सिर्फ 2 चरणों में होगी भर्ती

बता दें कि अब तक सीजीएल की तीन चरणों में भर्ती की जाती थी. इसे अब दो कर दिया गया है. यानी अब दो चरण टायर 1 और टायर 2 होंगे. साथ ही तीसरे चरण में होने वाली इंट्री स्पीड टेस्ट दूसरे चरण में ही हो जाएगी. इससे भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय कम हो जाएगा. 

31 युवाओं ने भर्ती के लिए भरा था फॉर्म

एसएससी सीजीएल की भर्ती के लिए 30 हजार युवाओं ने फॉर्म भरा था. इनमें से केंद्र सरकार के विभागों में रिक्त पड़े 20 हजार पदों पर भर्ती होगी. ऐसे में एक सीट पर 155 अभ्यर्थियों की दावेदारी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
ssc cgl answer key tier 1 know how to download tier two answer key release date
Short Title
SSC CGL Answer Key 2022: जारी हुई SSC सीजीएल की Answer Key, एक क्लिक में करें डा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ssc cgl answer key tier 1
Date updated
Date published
Home Title

SSC CGL Answer Key 2022: जारी हुई SSC सीजीएल की Answer Key, एक क्लिक में करें डाउनलोड