डीएनए हिंदी: मशहूर पंजाबी सिंगर अल्फाज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. रैपर यो यो हनी सिंह ने अस्पताल से अल्फाज़ की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने हमला करने वाले गुनाहगारों को धमकी भी दी है. हनी सिंह ने कहा है कि वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं.

हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर अल्फाज सिंह की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'जिस किसी ने भी यह किया है, उसे मैं छोड़ूंगा नहीं. मेरे शब्द याद रखना. प्लीज, आप लोग उसके लिए प्रार्थना कीजिए.'

Punjab में सक्रिय हैं कितने गैंग, खूब मचाते हैं दहशत, क्यों बुलंद हैं बदमाशों के हौसले?


Sidhu Moosewala Murder: कौन है पंजाबी सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़?

अल्फाज, पंजाब के मशहूर सिंगरों में से एक हैं. वह कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं. किस वजह से उन पर हमला हुआ है, हमले के पीछे कौन लोग थे, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. अल्फाज कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 

कौन हैं अल्फाज सिंह? बॉलीवुड फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर

अल्फाज सिंह का असली नाम अनंजोत सिंह पन्नू है. वह गायक, मॉडल और एक्टर हैं. उन्हें कई फिल्मों में गाने लिखे हैं. वह म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. पंजाबी फिल्म हाय मेरा दिल और जट्ट ऑलवेज में भी वह काम कर चुके हैं. उन्होंने दिल्ली वाली और बर्थडे बैश जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 

बदमाशों के निशाने पर क्यों रहते हैं पंजाबी सिंगर?

पंजाब में सिंगर ही सबसे सॉफ्ट टार्गेट हैं. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की थी. पंजाब में अपराधियों के कई गैंग एक्टिव हैं. 8 से 10 सक्रिय गिरोह ऐसे हैं जिनकी वजह से पंजाब में अपराध का बोलबाला है.  

Sidhu Moosewala Profile: 28 साल की उम्र, 7 मिलियन फॉलोअर्स... किंग साइज लाइफ थी

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह सूबे में सबसे ज्यादा सक्रिय है.  2016 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर दविंदर बांबिहा के नाम पर बांबिहा गिरोह भी फल-फूल रहा है. पंजाब के माझा इलाके में जग्गू भगवानपुरिया के नेतृत्व में एक गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह हथियारों, नशीली दवाओं के व्यापार और जबरन वसूली में शामिल है. ये सभी गिरोह पंजाब में हिंसा का खेल खेलते हैं और बॉर्डर स्टेट होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
singer Alfaaz Singh attacked rapper Yo Yo Honey Singh Instagram Warning message
Short Title
सिंगर अल्फाज सिंह पर जानलेवा हमला, हनी सिंह ने शेयर की दर्दनाक तस्वीर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अल्फाज सिंह के साथ हनी सिंह.
Caption

अल्फाज सिंह के साथ हनी सिंह.

Date updated
Date published
Home Title

"छोड़ूंगा नहीं..." गायक Honey Singh हुए आगबबूला, दोस्त Alfaaz की हालत नाजुक