डीएनए हिंंदी: IPL (IPL 2023) के शुरू होने में अभी फिलहाल तीन महीने का वक्त है लेकिन अभी से क्रिकेट फैंस इस लीग (Indian Premier League) को लेकर उत्साहित हैं. अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में खिलाड़ियों की बोली लगेगी. लेकिन उससे पहले फैंस को एक बेहतरीन खबर मिली है. अब आईपीएल में भी फुटबॉल, हॉकी और कबड्डी की तरह चलते मैच में खिलाड़ी बदले जा सकते हैं. हालांकि बदलाव करने के कुछ नियम (IPL New Rules) है. चलिए जानते हैं कैसे मैच के दौरान बदला जाएगा नियम.

6 Wickets In A Over: क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, इस गेंदबाज ने लिए 6 गेंदों में छह विकट, देखें वीडियो

क्या है IPL 2023 का नया नियम

  • टॉस के समय प्लेइंग-11 के साथ टीमों को अपने चार सब्सटीट्यूट खिलाड़ी भी बताने होंगे.
  • चार में से केवल एक सब्सटीट्यूट का ही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होगा.
  • मैच में पारी के 14वें ओवर तक ही इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर भेजे जा सकते हैं.
  • जिस खिलाड़ी के बदले नए खिलाड़ी को भेजा जाएगा वह पूरे मैच से बाहर रहेगा. वह फील्डिंग भी नहीं कर सकेगा.
  • ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या प्लेयर के चोटिल होने के बीच ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतार या भेजा जा सकता है, चलते मैच के बीच बदलाव नहीं हो सकता.
  • बैटिंग कर चुके बल्लेबाज के बदले या फिर बॉलिंग कर चुके गेंदबाज के बदले भी इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर जा सकता है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता है और पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कर सकता है.
  • किसी भी स्थिति में एक टीम की ओर से मैक्सिमम 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते हैं.
  • 14वें ओवर के खत्म होने के बाद कोई भी टीम इस नियम का लाभ नहीं उठा सकेगी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागू था नियम

आपको बता दें कि यह नियम इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागू था. SMAT में टीमों को अपनी टीम शीट्स में टॉस के समय चार सब्सटीट्यूट असाइन करने की आवश्यकता थी. उनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी को 14 ओवर तक मैच में शामिल किया जा सकता था. इस खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता था. इंपैक्ट प्लेयर को दोनों में से किसी भी पारी के 14वें ओवर के समाप्त होने से पहले खेलने वाले किसी भी सदस्य को बदलने की अनुमति दी गई है. इस नियम के उनुसार पूरे मैच में टीम के 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उपस्थित रहेंगे और 11 खिलाड़ी ही बैटिंग कर सकेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 new rule of substitution while ongoing match indian premier league 2023 updates latest news
Short Title
क्या आपको पता है IPL का नया नियम, जानें 11 की जगह अब कैसे में खेलेंगे 12 खिलाड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2023 News Indian Premier league 2023 new rule of subtitution
Caption

IPL 2023 News Indian Premier league 2023 new rule of subtitution

Date updated
Date published
Home Title

क्या आपको पता है IPL का ये नया नियम, जानें 11 की जगह अब कैसे में खेलेंगे 12 खिलाड़ी