डीएनए हिंदी: भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग (India China Clash) में हुए सैन्य टकराव से सियासत गर्म हो गई है. ऐसे में आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक बार फिर बड़ा हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले ही चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi Government) को घेर चुके हैं. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी यह दावा कि चीन हमारी सीमा पर कब्जा कर रहा है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के हमलों को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कांग्रेस पर ही पलटवार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय सेना का मनोबल कमोजर रही है.

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर विपक्ष ने चर्चा का नोटिस दिया था. नोटिस अस्वीकार किए जाने के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई लेकिन इस मुद्दे पर एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला.

हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी से होने वाली थी मुलाकात

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर बोला

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पर निशाना साधा. गोयल ने कहा, "विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पार्टी बहुत निचले स्तर पर राजनीति कर रही है. कई ऐसे संवेदनशील विषय होते हैं जिस पर UPA सरकार के दौरान भी चर्चा नहीं की जाती थी. इस बार भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में स्पष्ट रूप से अपना बयान रखा." उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि उसके बाद इस विषय को विराम देना चाहिए था लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने जिस प्रकार के बयान दिए उससे मैं समझता हूं कि सेना का मनोबल टूटता है."

चर्चा की मांग अड़ी कांग्रेस

इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ रहे हैं. आतंकी कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने के लिए उनके नामों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. ऐसे में सदन में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए."

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और IT सेल प्रभारी ने चोरी किया दूध वाले का मोबाइल, पुलिस ने धर दबोचा

राहुल भी बोल चुके हैं हमला

इसके चलते संसद की कार्रवाई में काफी हंगामा हुआ है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. बता दें कि इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला था कि  सरकार चीन के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है. राहुल ने यह भी कहा कि सीमा पर चीनी पीएलए के सैनिक भारतीय सेना की पिटाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस बयान पर भी बीजेपी ने उनकी तीखी आलोचना भी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india china tawang clash rajya sabha piyush goyeal said cogress demotivating indian army
Short Title
'भारतीय सेना का मनोबल तोड़ रही है कांग्रेस'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india china tawang clash rajya sabha piyush goyeal said cogress demotivating indian army
Date updated
Date published
Home Title

'भारतीय सेना का मनोबल तोड़ रही है कांग्रेस' संसद में हंगामे पर बोले पीयूष गोयल