डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों में टकराव (India China Clash) के बाद से देश की सियासत गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार तवांग के मसले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार इस पर सो रही है. उन्होंने कहा है कि सरकार खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. राहुल ने आरोप लगाया है कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र छीन लिया है.
राहुल गांधी ने चीन से टकराव को लेकर कहा, "मैं चीन के खतरे को बहुत स्पष्ट रूप से देख सकता हूं. मैं पिछले दो-तीन वर्षों से इस पर स्पष्ट हूं, लेकिन सरकार इसे छिपाने और इसे अनदेखा करने की कोशिश कर रही है." राहुल गांधी ने कहा, "इस खतरे को न तो छिपाया जा सकता है और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है. अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में आक्रामक तैयारी चल रही है, भारत सरकार सोई हुई है." राहुल ने चीन को फिलहाल भारत का सबसे बड़ा खतरा बताया है.
चीन कर रहा है युद्ध की तैयारी
राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार यह सुनना नहीं चाहती है लेकिन उनकी (चीन की) तैयारी जारी है. चीन की तैयारी युद्ध के लिए है. यह घुसपैठ के लिए नहीं है, बल्कि युद्ध के लिए है. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर कहा, "यदि आप उनके हथियार पैटर्न को देखें, तो वे क्या कर रहे हैं, वे हैं युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हमारी सरकार इसे छिपाती है और इसे स्वीकार नहीं कर पाती है."
नए हेलीकॉप्टर की पूजा कराने मंदिर पहुंचा शख्स, लोग बोले- सड़क पर चलकर बोर हो गए होंगे, देखें VIDEO
इवेंट मैनेजमेंट करती है सरकार
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है न कि रणनीतिक तरीके से काम करती है. राहुल ने कहा, "वे इवेंट मैनेजमेंट के बारे में सोचते हैं लेकिन जहां भू-रणनीति शामिल है, वहां घटना-आधारित कार्रवाई काम नहीं करती है, वहां शक्ति काम करती है."
मुफ्त की रेवड़ी? वॉशिंगटन के बहाने सीएम केजरीवाल ने दागे बीजेपी पर सवाल, पढ़ें क्या है मामले
राहुल ने अपने पुराने बयानों को याद करते हुए कहा, "तीन-चार बार कहा है कि हमें सावधान रहना चाहिए और समझना चाहिए कि क्या हो रहा है. वे बयान देते रहते हैं. विदेश मंत्री टिप्पणियां करते रहते हैं. मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन उन्हें अपनी समझ को गहरा करना चाहिए."
PM Modi पर बिलावल भुट्टों के बयान को भारत ने बताया असभ्य, याद दिलाई 1971 की करारी हार
बता दें कि 9 दिसंबर को तवांग में भारत और चीन की सेना के बीच झड़प हो गई थी जिसमें दोनों ओर सैनिक घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक चीन के ज्यादा सैनिक घायल हुए थे. वहीं इसके बाद कमांडर स्तर की बातचीत से मामले को स्थिर करने की कोशिशें की गई हैं. हालांकि तब से मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मोदी सरकार छिपा रही तवांग का सच, चीन कर रहा युद्ध की प्लानिंग'