डीएनए हिंदी: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के अंतिम दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को 4-2 से हराया है. भारत के युवा ग्रैंड मास्टर ने कार्लसन से लगातार तीन बाजियां जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. लगातार तीन जीत में टाईब्रेक की दो बाजियां भी शामिल हैं. हालांकि जीत के बाद भी भारत का यह 17 साल का खिलाड़ी पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर रहा है. कार्लसन खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं.
टाईब्रेकर तक मुकाबले को ले गए प्रज्ञानानंद
कार्लसन और प्रज्ञानानंदा के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा था. पहली दो बाजियां ड्रॉ रही थी जबकि तीसरी बाजी नार्वे के खिलाड़ी ने जीती थी. हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने फिर अपनी चतुराई दिखाई और चौथी बाजी जीत ली थी.
इसके बाद मुकाबले को टाईब्रेकर तक खींचा गया और युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने टाईब्रेकर में दोनों बाजियां जीतकर कार्लसन को एक बार फिर हराने में कामयाब रहे. प्रज्ञानानंदा इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और इससे पहले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियन कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री दीवाने हैं एक-दूसरे के, शेयर किया इंस्टाग्राम पर खास मैसेज
15 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहे प्रज्ञानानंदा
प्रज्ञानानंदा प्रतियोगिता में 15 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहने में कामयाब हुए हैं. उन्होने कहा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था लेकिन कुल मिलाकर दूसरा स्थान अच्छा है.’ इस भारतीय खिलाड़ी ने फिरोजा पर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने अनीश गिरी और लेवोन आरोनियन को भी हराया था.
अंतिम दौर के अन्य मुकाबलों में फिरोजा ने आरोनियन को 2.5-1.5 से, क्वांग लीम ले (चीन) ने हैंस नीमन को और पोलैंड के जान क्रिजस्टोफ ने अनीश गिरी को 2.5-0.5 से हराया था. प्रज्ञानानंदा और फिरोजा दोनों के 15 पॉइंट थे लेकिन शुरुआत में भारतीय ग्रैंड मास्टर ने फिरोजा को हराया था इसलिए उन्हें दूसरा स्थान मिला.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे सुरेश रैना को क्रिकेट सिखाने वाले कोच सतपाल कृष्णन, क्रिकेटर ने यूं दी श्रद्धांजलि
इनपुट: भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
17 साल के प्रज्ञानानंदा ने फिर दोहराया करिश्मा, वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी मात