डीएनए हिंदीः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके घर पर एक बार फिर से छापेमारी की गई है. अमेरिकी न्याय विभाग की छापेमारी के दौरान बाइडन के घर से छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिसे कब्जे में ले लिया गया है. यह दस्तावेज उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकते हैं. जो बाइडन के घर हुई छापेमारी की पुष्टि बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने की है. उन्होंने बताया कि यह तलाशी करीब 12 घंटे तक चली है.
बॉब बाउर के अनुसार एफबीआई ने शुक्रवार को प्रेसिडेंट जो बाइडन के विलमिंगटन, डेलवेयर के घर की तलाशी ली और क्लासीफाइड मार्किंग वाले डॉक्यूमेंट्स के साथ अन्य डॉक्यूमेंट्स और कुछ हैंडरिटेन नोट्स को अपने कब्जे में ले लिया.
12 घंटे से ऊपर चली तलाशी
जो बाइडन के वकील ने बताया कि एफबीआई ने शुक्रवार को करीब 13 घंटे अमेरिकी राष्ट्रपति के घर की तलाशी ली और 6 आइटम अपने कब्जे में ले लिया जिसमें क्लासीफाइड मार्किंग वाले डॉक्यूमेंट्स भी शामिल है. उन्होंने बताया कि यह यह आइटम बाइडन के सीनेट और उप राष्ट्रपति पद पर रहने के समय के हैं, जबकि नोट्स तब के हैं जब वे उप राष्ट्रपति थे.
इस मामले को लेकर क्या बोले जो बाइडन
अमेरिकी असिस्टेंट अटॉर्नी जोसेफ फिट्ज़पैट्रिक ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि एफबीआई ने विलमिंगटन में राष्ट्रपति के घर की "सुनियोजित, सहमतिपूर्ण तलाशी" की थी. जब घर की तलाशी ली गई तो राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बिडेन घर पर नहीं थे. वे डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में अपने घर पर वीकेंड बिता रहे थे.
वहीं जांच को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे इस जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और इसे जल्दी से हल करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि "हमने पाया कि कुछ दस्तावेज गलत जगह फाइल किए गए थे." "हमने तुरंत उन्हें आर्काइव्स और न्याय विभाग को सौंप दिया." बता दें कि घटनाक्रम के सामने आने के बाद करीब हफ्ते भर में जो बाइडन की पहली सार्वजनिक टिप्पणी आई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FBI ने 12 घंटे तक अमेरिका के राष्ट्रपति के घर को तलाशा, Joe Biden के घर में क्या ढूंढने आए थे अधिकारी?