डीएनए हिंदी: क्या आप जानते हैं, आपके नाखून(Nails) से आपकी सेहत का पता लगाया जा सकता है? यदि नहीं तो इस जानकारी पर विशेष रूप से ध्यान दें क्योंकि आपके नाखून ऐसे कई गंभीर बीमारियों के बारे में बता सकते हैं, जिनसे आपको गंभीर खतरा हो सकता है. ऐसे ही एक खतरे से नाखूनों पर दिख रहा सफेद दाग(White Spot on Nails) सचेत करता है. आम तौर पर इन White Spots को ल्यूकोनीशिया(Leukonychia) नाम से जाना जाता है. इस बीमारी में नाखूनों का रंग बदल जाता है और उनके प्लेट्स को नुकसान होता है. यदि आपके भी नाखून पर ऐसे सफेद धब्बे दिख रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये धब्बे गंभीर बीमारी को न्यौता दे सकते हैं.

फंगल इन्फेक्शन हो सकता है एक कारण

नाखूनों पर बढ़ रहे सफेद धब्बों का कारण फंगल इन्फेक्शन(Fungal Infection) भी हो सकता है. यह इसलिए होता है क्योंकि कुछ संक्रामक रोगाणु, नाखूनों में दरार के जरिए या त्वचा के माध्यम से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस इन्फेक्शन से आपके नाखून टूट सकते हैं, या नाखून पीले या भूरे रंग के हो सकते हैं. ऐसे में आपको इस इन्फेक्शन से बचने के लिए हाथ-पैर धोकर उसे अच्छी तरह सुखाने की आवश्यकता है. साथ ही जुराब को हर दिन बदल-बदल कर पहनें.

हो सकती है मिनिरल की कमी 

विषेशज्ञों का कहना है कि कैल्शियम(Calcium) और जिंक(Zinc) जैसे मिनिरल्स की कमी से नाखूनों में सफेद धब्बे दिखाई देते हैं. पोषक तत्वों की कमी से कई लोग बिमारियों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे मामले झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों में अधिक सामने आते हैं. बता दें कि मिनिरल(Minerals) की कमी का पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है. यदि स्किन ड्राई हो रही है, नाखून कमजोर हो रहे हैं या मांसपेशियों में ऐंठन है, बाल रुखे हो रहे हैं या आपकी मेमोरी कमजोर हो रही है, तो सचेत हो जाएं. यदि आप में कुछ भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से अवश्य सम्पर्क करें.

 

मैनीक्योर से भी हो सकता है नुकसान 

एक्सपर्ट के अनुसार नाखूनों को मैनीक्योर से भी नुकसान पहुंचाता है, जिसे नेलबेड के नाम से भी जाना जाता है. यदि आपका स्टाइलिस्ट अधिक धारधार ब्लेड से नाखूनों का मैनीक्योर(Manicure) करता है, तो इससे सफेद धब्बे पड़ने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि मैनीक्योर से आपके नाखून ज्यादा कमजोर हो सकते हैं और इस वजह से वह फट या बुरी तरह छिल भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि के उपवास में जरूर खाएं ये 5 energy boosting चीज़ें

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
White spot on nails be alert can be dangerous for the health
Short Title
यदि आपके नाखून पर है सफेद दाग तो हो जाइए सावधान!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

(सांकेतिक चित्र)

Date updated
Date published