नासा के अंतरिक्ष यान की ली तस्वीरों में मंगल की सतह पर नदियों की मौजूदगी के प्रमाण साफ नजर आए हैं. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि मंगल पर बहती हुई नदी है. यह नदी बहकर खनिज छोड़ते हुए जाती है और फिर कहीं खो जाती है.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हालिया खोज में दावा किया है कि मंगल ग्रह पर पानी बहता था. नासा के एक अंतरिक्ष यान ने मंगल पर पानी का सबूत भेजा है. वैज्ञानिकों ने अपने शोध के आधार पर बताया है कि तकरीबन 2 अरब साल पहले मंगल की सतह पर पानी बहता था. इस पानी के साथ बहकर आए लवण खनिज आज भी अपने बहाव के रास्ते में मौजूद हैं.
Image
Caption
नासा के मार्स रिकॉइनेंस ऑर्बिटर ने नई तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों में मंगल की सतह पर पानी के बहाव के रास्ते में मौजूद मिनिरल्स के चिह्न मौजूद हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि करोड़ों साल पहले मंगल पर नदियों और तालाबों का विशाल भंडार हुआ करता था.
Image
Caption
कैल्टेक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने कहा कि शोध से ऐसे संकेत मिले हैं मंगल पर पानी की मौजदूगी से माइक्रोबियल यानी कि सूक्ष्म जीवन होने की संभावना समझ आ रही है. हो सकता है कि जैसे-जैसे समय के साथ मंगल का वातावरण क्षीण होने लगा हो, वहां मौजूद पानी का वाष्पीकरण होता गया होगा. इस कारण मंगल ग्रह रेगिस्तान में बदल गया हो.
Image
Caption
पहले के शोध से ऐसा माना जाता था कि मंगल ग्रह से पानी 300 करोड़ साल पहले खत्म हो गया होगा. हालांकि, इन नई तस्वीरों और शोध से यह पता चला है कि पानी 200 करोड़ साल पहले खत्म हुआ होगा. वैज्ञानिकों ने पिछले 15 साल के डेटा के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है.
Image
Caption
नए शोध में पता चला है कि मंगल ग्रह की सतह पर नमक की लकीरें दिखाई देती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि नमक की ये लकीरें गर्मियों में पसीने की वजह से कपड़ों पर बन जाने वाली लकीरों की ही तरह हैं. अभी तक की रिसर्च से यह पता नहीं चला है कि मंगल पर मौजूद पानी में कितने दिन तक सूक्ष्म जीवन रहा होगा.