Video: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से दक्षिण भारत की ओर पहुँच डिप्रेशन (Depression) कई शहरों में बारिश देने वाला है. चेन्नई, नेल्लोर और तिरुपति सहित आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के शहर ही अधिक प्रभावित होंगे. मध्य भारत में महाराष्ट्र से गुजरात तक moisture बढ़ जाएगा. हो सकता है बादल भी पहुंचे लेकिन बारिश की उम्मीद सिर्फ सिंधुदुर्ग और सातारा में है। उत्तर भारत के पहाड़ों पर फिलहाल कोई प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ नहीं है जिससे जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी (No Snowfall and rain over hills next few days) नहीं होगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में साफ और शुष्क मौसम के बीच ठंडी हवाएं चलती रहेंगी कई शहरों और राज्यों में सर्दी और बढ़ जाएगी | Weather Report
