Kaushambi Poisoned Toffee Case: कौशांबी जिले में हुए जहरीली टॉफी कांड में रविवार की सुबह तीसरी बच्ची वर्षा की भी मौत हो गई. साधना और शालिनी की मौत के बाद वर्षा और आरुषि का इलाज प्रयागराज के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान वर्षा ने घटना के 65 घंटे बाद दम तोड़ दिया, वहीं आरुषि का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है. तीसरी बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव मे चर्चा है कि आरोपी शिवशंकर कही साइको पैथ तो नहीं है. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव की है, जहां गुरुवार की सुबह 6 बजे गांव के राजकुमार प्रजापति की बेटी 8 वर्षीय बेटी वर्षा के बिस्तर पर एक चाकलेट नुमा टॉफी पड़ी मिली. जिसको उसने आरुषि, साधना व शालनी के साथ मिल कर खाया था. जिसके बाद चारों बच्चियों की तबियत बिगड़ गई, उन्हें उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लगे. पहले परिजन सीएचसी फिर जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन बच्चियों की तबीयत में सुधार नहीं होता देख उन्हें प्रयागराज के चिल्ड्रेन हास्पिटल रेफर कर दिया. इस घटना में तीन बच्चियों की मौत हो चुकी है. अब तक हुई कार्रवाई मे शुक्रवार को कड़ाधाम पुलिस ने नामजद आरोपी शिव शंकर पुत्र बुलाकी राम को गिरफ्तार कर लिया.
Video Source
Transcode
Video Code
kaushambi_poisonous_toffee_case_NEW
Language
Hindi
Section Hindi
Image
Kaushambi Toffee Case: जहरीली टॉफी से 3 बच्चियों की मौत, 1 की हालत गंभीर, आरोपी Shivshankar गिरफ्तार
Video Duration
00:01:18
Url Title
Kaushambi Toffee Case: 3 girls died due to poisonous toffee, accused Shivshankar arrested
Video url
https://vodakm.zeenews.com/vod/DNA_HINDI/kaushambi_poisonous_toffee_case_NEW.mp4/index.m3u8