75, इस नंबर की बात करें तो ज़हन में ढलती उम्र, बोझिल जिस्म ख्याल में आते हैं… लेकिन 75 साल की ही इस उम्र में हमारा देश भारत ‘युवा’ हो रहा है… अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है... अपने सपनों को पाने के लिए जद्दोजेहद कर रहा है… 75 साल पहले जन्मा ये देश 75 साल में वो मुकाम हासिल कर लेगा… जिसके बारे में दुनिया ने सोचा नहीं होगा लेकिन आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.. बड़े से बड़े उद्योगपति से लेकर बड़े से बड़े कंपनी के CEO का जब नाम आता है तो उस लिस्ट में हिंदुस्तानी का नाम जरूर होता है… हमें गर्व होना चाहिए कि हमने 75 साल में अपनी अर्थव्यवस्था को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना डाला है.. और आने वाले कुछ साल में हम दुनिया की तीसरी बड़ी economy बनने जा रहे हैं… हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे पास विश्व की तीसरी बड़ी सेना है… बात तकनीक की हो या संस्कृति की...बात कोरोना के खिलाफ टीका बनाने की हो या विश्व को योग सिखाने की… भारत हर जगह अपनी पहचान बना चुका है… इस देश की तारीफ इस वजह से भी होनी चाहिए कि दुनिया के 9 न्यूक्लियर-पावर-देशों में से भारत भी एक है जिसने आज तक किसी भी देश पर पहले हमला नहीं किया है.. जल से लेकर थल और नभ तक भारत ने अपनी छाप छोड़ी है… भारत भी उन शक्तिशाली देशों में शामिल है जिसने अंतरिक्ष में करीब 100 से ज्यादा सैटेलाइट स्थापित करने का रिकॉर्ड बनाया है.
Video Source
Transcode
Video Code
1408_PKG_1947_DNA_HINDI
Language
Hindi
Section Hindi
Image
Video Duration
00:02:34
Url Title
Independence Day 2022: How our Nation India grew better and better in the last 75 years
Video url
https://vodakm.zeenews.com/vod/DNA_HINDI/1408_PKG_1947_DNA_HINDI.mp4/index.m3u8