डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को डीजीपी (UP DGP) पद से हटाने के बाद से नए डीजीपी को लेकर तलाश तेज हो गई है. आईपीएस अधिकारी डीएस चौहान (D.S. Chouhan) का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. इन्हें स्थायी डीजीपी बनाने को लेकर औपचारिकताएं की जा रही हैं. डीजीपी पद के लिए ऐसे अधिकारियों के नाम यूपीएससी (UPSC) को भेजे जानें हैं जिन्होंने 30 साल की सेवाएं पूरी कर ली हो. इसके अलावा उसका कार्यकाल भी कम से कम 6 महीने के लिए बचा होना चाहिए.  

रेस में किसका नाम सबसे आगे
डीजीपी की रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. इनमें सबसे सीनियर हैं डॉ. आरपी सिंह. वह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसके बाद विश्वजीत महापात्रा का नाम आता है जबकि तीसरे नंबर पर डॉक्टर जीएल मीना का नाम है. इन तीन नामों के अलावा 1988 बैच के आईपीएस अनिल कुमार अग्रवाल चौथे नंबर पर हैं. वहीं इसके बाद पांचवे नंबर पर आरके विश्वकर्मा का नाम है. कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान छठे नंबर पर हैं. डीएस चौहान भी 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इसके बाद सातवें नंबर पर आईपीएस अफसर आनंद कुमार और आठवें नंबर पर विजय कुमार का नाम है. 

ये भीं पढ़ेंः National Anthem in Madarsa: मदरसों में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान, योगी सरकार का ऐलान

कौन हैं डॉक्टर आरपी सिंह?
प्रदेश के सबसे सीनियर आईपीएस अफसर डॉ. आरपी सिंह का नाम उस समय भी रेस में था मुकुल गोयल को डीजीपी बनाया गया था. डॉ आरपी सिंह का गिनती किसी समय सीएम योगी के सबसे पसंदीदा अधिकारियों में होती थी. उन्होंने अपने कार्यकाल में आजम खान समेत पावर कॉरपोरेशन का पीएफ घोटाला जैसे बड़े मामलों को अंजाम तक पहुंचाया. उनके पास ईओडब्लू और एसआईटी दोनों का चार्ज रहा है. हालांकि बाद में उनके खिलाफ कुछ शिकायतें आई जिससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए और उन्हें डीजी ट्रेनिंग के पद पर भेज दिया गया. फरवरी 2023 में वह रिटायरहो रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: School में चली गोली, मचा हड़कंप, एक छात्र घायल

कौन हैं डीएस चौहान?
डीएस चौहान यूपी में सीनियरटी में 6वें नंबर के आईपीएस अधिकारी हैं. योगी सरकार ने डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है. अब उनके स्थाई डीजीपी बनने की चर्चा तेजी से चल रही है. वर्तमान में डीएस चौहान के पास डीजी इंटेलिजेंस की कुर्सी के साथ ही डीजी विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार है. इतना ही नहीं हाल में उनकी पत्नी राधा एस. चौहान भी डेपुटेशन पर गई हैं. राधा चौहान को डीओपीटी में नियुक्ति मिली है जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. डीएस चौहान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं. डीएस चौहान का रिटायरमेंट भी मार्च 2023 में होना है. ऐसे में उनके पास डीजीपी के पद के लिए लंबा कार्यकाल रहेगा.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Who will be the next DGP of UP? This name is ahead in the race
Short Title
UP DGP: कौन बनेगा यूपी का अगला DGP? रेस में ये नाम सबसे आगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
Caption

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

Date updated
Date published
Home Title

UP : कौन बनेगा यूपी का अगला DGP? रेस में ये नाम सबसे आगे