डीएनए हिंदी: सोमवार की सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ हुई थी. देर रात फिर एक बार तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. मौसम में आए बदलाव की वजह से लोगों को प्रचंड गर्मी और लू भरी हवाओं से राहत मिली है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदला मौसम का मिजाज
उत्तर-पश्चिम हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज आंधी और बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ तेज बारिश और ओले गिर सकते हैं. बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में 10 डिग्री की गिरावट देखी गई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लू और प्रचंड गर्मी से लोगों को सोमवार की सुबह राहत मिली है और बड़े पैमाने पर लोगों ने अच्छे मौसम का लुत्फ भी उठाया है.
अगले 5 दिनों तक लोगों को लू से मिलेगी राहत
मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि आने वाले 5 दिनों में देश भर में लोगों को लू से राहत मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है लेकिन पूरे उत्तर भारत में लोगों को लू से राहत मिलेगी.
उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली एक अतिरिक्त ऊष्णकटिबंधीय मौसम प्रणाली ने बारिश वाले बादलों का निर्माण किया है. इन्हीं बादलों का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह और देर रात बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: IMD Alert: इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, यहां गिर सकते हैं ओले
पर्वतीय राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़े हैं. आने वाले 5 दिनों में पर्वतीय राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है. जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IMD Alert: अगले 48 घंटों में इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के साथ कुछ जगहों पर गिरे ओले, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम