डीएनए हिंदीः सेना में भर्ती के लिए हाल ही में लाई गई योजना अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध के दूसरे दिन छात्रों ने प्रदर्शन को और तेज कर कर दिया है. छात्रों के साथ इस योजना के विरोध में राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं. अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के अलग-अलग राज्यों में भारी हंगामा हो रहा है. प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि चार साल के लिए नौकरी का कोई मतलब नहीं है और इसके बाद उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. इससे पहले, केंद्र सरकार ने कहा था कि अग्निपथ योजना के तहत 'अग्निवीरों' (Agniveer) की भर्ती की जाएगी और चार साल के बाद इसमें से 75 पर्सेंट जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेः Covid 4th Wave: 24 घंटे में सामने आए 9 हजार के करीब नए केस, दिल्ली में आंकड़ा 1 हजार के पार
अग्निपथ योजना को लेकर खासकर बिहार में विरोध बढ़ता जा रहा है. बिहार में आज भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने बिहार के जहानाबाद और बक्सर में भारी बवाल किया है. वहां छात्रों ने सड़कों पर चक्का जाम किया और आगजनी भी की. छात्रों ने योजना के विरोध में जहानाबाद में नेशनल हाइवे NH-83 और NH-110 पर आगजनी की है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी छात्रों ने बिहार में गया, भागलपुर, नवादा, मुंगेर और बेगुसराय में भी इस योजना को लेकर उग्र प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है. वहीं अग्निपथ स्कीम के विरोध के आरा में छात्रों का उग्र प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है. छात्रों ने छपरा में विरोध करते हुए सड़को पर टायर जलाए और बसों में भी तोड़फोड़ की है.
#WATCH | Bihar: Youth demonstrate in Chhapra, burn tyres and vandalise a bus in protest against the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/Ik0pYK26KY
— ANI (@ANI) June 16, 2022
#WATCH | Youth hold protest in Jehanabad over the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme for Armed forces. Rail and road traffic disrupted by the protesting students. pic.twitter.com/iZFGUFkoOU
— ANI (@ANI) June 16, 2022
गुरुग्राम में भी चक्का जाम
हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में NH-48 को भारी संख्या में जमा युवाओं ने जाम कर दिया है. यहां प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा है कि पिछले 3 सालों से फौज में कोई भर्ती नहीं की गई है और अब अग्निपथ स्कीम लाकर सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. युवाओं ने योजना का विरोध करते हुए कहा कि चार साल बाद हम कहां जाएंगे?
यह भी पढ़ेः फेड के फैसले के बाद शेयर बाजार में में तेजी, रिलायंस में 2 फीसदी का उछाल
राजस्थान में योजना का विरोध
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) का विरोध देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है. बिहार, हरियाणा के अलावा राजस्थान (Rajasthan) से भी विरोध की खबरें सामने आ रही हैं. यहां भी प्रदर्शनकारियों छात्रों ने दिल्ली-अजमेर राजमार्ग को जाम कर दिया. छात्रों के राजमार्ग जाम करने के कारण हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. हाइवे पर घंटा भर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. प्रशासन ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम खुलवाया है.
क्यों हो रहा है अग्निपथ का विरोध
सोमवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में 4 साल की नौकरी के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Scheme) शुरू की है. इस योजना के तहत 90 दिनों के भीतर करीब 46 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा. लेकिन इस योजना से बहुत से युवा खुश नहीं हैं उनका कहना है कि इससे पिछले दो साल में हुई परीक्षाओं का कोई औचित्य नहीं रह गया है उन्होंने बताया कि पिछली भर्तियां भी इसी योजन के तहत होंगी. अग्निपथ का विरोध कर रहे छात्रों ने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कर लिया जाएगा लेकिन सवाल यह है कि दसवीं या बारहवीं पास करके अग्निवीर बने 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Agnipath Scheme के विरोध में हंगामा जारी, युवा बोले- चार साल बाद हम कहां जाएंगे?