डीएनए हिंदी: श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Muder Case) में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया. लेकिन आफताब को बार-बार छींके आने की वजह से वह सही तरीके से रिकॉर्ड नहीं हो पाया. आफताब का करीब साढ़े 9 घंटे पॉलीग्राफी टेस्ट (Polygraph Test) चला. इस दौरान आफताब से पूछा गया कि उसने श्रद्धा की हत्या क्यों की, उसके शव के टुकड़े और हत्या में इस्तेमाल हथियार कहां हैं? पुलिस ने हत्या से जुड़े 40-50 सवाल पूछे . आज फिर आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा.

एफएसएल (FSL) सूत्रों ने बताया कि पॉलीग्राफी टेस्ट का कल का सेशन अधूरा रह गया था, क्योंकि टेस्ट के दौरान आफताब (Aftab Poonawala) को बार-बार छींके आ रही थी. जिसके चलते पूछे गए सवालों की रिकॉर्डिंग अच्छे से नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि उसे कंसीडर नही किया जा सकता है. इसलिए आज आरोपी का दोबारा से पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाएगा.

पढ़ें- ब्लैकमेलिंग, मारपीट और टॉर्चर की शिकायत के बाद भी क्यों नहीं गिरफ्तार हुआ था आफताब? पुलिस ने बताई वजह

सोमवार को हो सकता है नार्को टेस्ट
पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद आफताब का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और परिणाम दो दिनों में आने की उम्मीद है. आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उसका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को किए जाने की संभावना है. पॉलीग्राफी जांच में ब्लड प्रेशर, नब्ज और धड़कन की दर जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल यह पता लगाने में किया जाता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं.वहीं, नार्कों जांच में व्यक्ति की आत्मचेतना (Self Consciousness) को कम कर दिया जाता है, ताकि वह खुलकर बोल पाए.

पढ़ें- गुजरात चुनाव में हिमंत बिस्वा ने श्रद्धा मर्डर को फिर कहा 'लव जिहाद', बोले- हिंदू ही फंसाता था आफ़ताब

पुलिस पूछताछ में आफताब नहीं दे रहा सही जवाब
गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी. बाद में अपने गुनाह को छिपाने के लिए शव के 35 टुकड़े कर दिए थे.उन्हें 18 दिन तक तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंकता रहा. पुलिस पूछताछ में आफताब सही जानकारी नहीं दे रहा है, यही वजह है कि पुलिस ने आरोपी का नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है. नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shraddha Muder Case Aftab Poonawala sneezing Polygraphy test not recorded delhi police again questions today
Short Title
आफताब की छीकों ने बिगाड़ा पॉलीग्राफी टेस्ट! नहीं हो पाया रिकॉर्ड, आज फिर पूछताछ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
Caption

श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

Date updated
Date published
Home Title

आफताब की छीकों ने बिगाड़ा पॉलीग्राफी टेस्ट! नहीं हो पाया रिकॉर्ड, पूछे गए थे 40 सवाल