डीएनए हिंदी: भाजपा ने सोमवार को AAP और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उनके नेताओं ने शाहीन बाग में अतिक्रमण रोधी अभियान में बाधा डालकर साबित कर दिया कि वे इलाके में अवैध रूप से रह रहे ‘‘रोहिंग्या और बांग्लादेशियों’’ को बचा रहे हैं.
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दोनों दलों से आग्रह किया कि वे अतिक्रमण रोधी अभियान को किसी भी धर्म से न जोड़ें. आदेश गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र लिखकर शाहीन बाग में अतिक्रमण रोधी अभियान में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- India vs China: लद्दाख विवाद पर सेना प्रमुख मनोज पांडे का बड़ा बयान
उन्होंने कहा, "शाहीन बाग इलाके में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान बुलडोजर को AAP और कांग्रेस नेताओं ने रोका, जो उसके सामने लेट गए. यह रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को उनके संरक्षण का स्पष्ट प्रमाण है."
पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोनिया गांधी का संदेश
भाजपा नेता ने कहा कि शाहीन बाग में अतिक्रमण रोधी अभियान में बाधा डालने वालों को चुनाव में लोगों द्वारा ‘‘सबक सिखाया जाएगा.’’
पढ़ें- महंगाई से राहत के लिए सरकार हर देशवासी को देगी 30 हजार रुपये?
आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया, "अतिक्रमण हटाने की कवायद को सांप्रदायिक रंग देना और दंगाइयों पर चुप रहना आप के दोहरे मापदंड को दर्शाता है." उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस नेताओं ने उन रोहिंग्या तथा बांग्लादेशियों को बचाने के लिए धर्म का सहारा लिया जिनका दिल्ली में किसी भी चीज पर कोई अधिकार नहीं है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Bulldozer in Shaheen Bagh