डीएनए हिंदी: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को एक फिर शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार ये धमकी फोन कॉल के जरिए नहीं बल्कि एक मैसेज करके दी गई है. मैसेज में कहा गया कि 20 लाख रुपये दो नहीं तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे. इस धमकी के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को गुरुवार को बम से उड़ा देने की फोन पर धमकी मिली थी. रांची हवाई अड्डे के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया कि करीब 12 बजे एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला फर्जी फोन कॉल आया जिसके बाद पूरे हवाई अड्डे को अलर्ट कर दिया गया और तय मानकों के अनुसार हवाई अड्डे के हर कोने की गहन जांच बम निरोधक दस्ते ने की लेकिन धमकी फर्जी निकली.
Jharkhand | Birsa Munda Airport, Ranchi received a bomb threat again on July 29th, via text message, with a demand of Rs 20 lakhs. The police are taking the necessary action after a complaint was given; an investigation is underway: Airport officials
— ANI (@ANI) July 30, 2022
'एयरपोर्ट पर मौजूद हैं मेरे 4 साथी, बम से उड़ा देंगे'
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह फोन कॉल झारखंड के बाहर से आया था और फोन करने वाले ने बताया कि उसके चार साथी एयरपोर्ट के भीतर मौजूद है. जिनके पास बैग है. इतना ही नहीं कॉल करने वाले ने बताया कि उसके साथी एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे. सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया था लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिसने फोन किया था उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है.
हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि धमकी भरे फोन की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे हवाई अड्डे की जांच की थी. अग्रवाल ने बताया कि कि इस मामले में फर्जी फोन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranchi: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस बार आया ये मैसेज