डीएनए हिंदी: राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों के 46,500 पदों की भर्ती (Teachers Bharti 2022) के लिए मंजूरी दे दी है. इसमें लेवल-1 के लिए 21,000 और लेवल-2 के पदों के लिए 25,500 भर्तियां की जाएंगी. इसमें स्पेशल एजुकेशन टीचर के 4,500 पद भी शामिल हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.
गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने 75,000 नौकरियां देने की घोषणा की थी. यह उसी का एक हिस्सा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्य में प्राइमरी और अपर प्राइमरी की स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो जाएगी. लेवल-1 के लिए वह अभ्यार्थी आवेदन कर सकेंगे जो कक्षा 1 से 6 तक पढ़ाने के पात्रा हैं. जबकि लेवल-2 में उन उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी जो कक्षा 8वीं तक पढ़ाने के पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें- LIC New Insurance Policy! बोनस और बचत योजना के साथ मिलेगी गारंटीड रिटर्न की सुविधा
शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46,500 अध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृती जारी की है। इसमें लेवल 1 में 21,000 पद व लेवल 2 में 25,500 पद हैं। इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4,500 पद भी शामिल होंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 17, 2022
Lavel-2 में 6,000 सीटें कम करने से अभ्यर्थी नाराज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद राज्य में कुछ शिक्षक अभ्यर्थी नाराज नजर आ रहे हैं. दअरसल, लेवल-2 यानी सीनियर कक्षाओं में शिक्षक बनने के पात्र उम्मीदवारों के लिए 31,500 भर्तियों का ऐलान किया गया था. लेकिन नई घोषणा में सरकार ने इन्हें घटाकर लेवल-2 के लिए 25,500 भर्तियों का ऐलान किया है. जिसके कारण उम्मीदवार नाखुश नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान में होगी 46,500 शिक्षकों की भर्ती, CM अशोक गहलोत ने किया ऐलान