डीएनए हिंदी: बिहार के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आम लोग जमकर धरना-प्रदर्शन पर उतर आए हैं. रेलवे की पटरी पर ही धरने पर बैठे लोगों की वजह से कई ट्रेन कैंसल की गई हैं और कई गाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ है. यह रेलवे स्टेशन मोकामा-किउल खंड पर स्थित है. यहां के लोग बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं.
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अभी तक कुल 17 ट्रेनें कैंसल की जा चुकी हैं. इसके अलावा कुल 19 रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट भी किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों से लगातार बात की जा रही है और उनकी मांगे पूरी करने की कोशिश भी हो रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में 40 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, Barhiya Railway Station पर बड़ा प्रदर्शन
बुलेटिन-04
— East Central Railway (@ECRlyHJP) May 22, 2022
दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर चल रहे धरना-प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन। pic.twitter.com/y69Ckzc8UR
बड़हिया में ट्रेन रोकने को लेकर हो रहा है प्रदर्शन
रेलवे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया, 'प्रदर्शनकारी रविवार को देर रात तक रेलवे ट्रैक पर मौजूद थे. हमारी उनसे बातचीत चल रही है. वे आठ ट्रेनों को बड़हिया में रोके जाने की मांग कर रहे हैं. हम इस बारे में उनसे चर्चा कर रहे हैं.' दूसरी तरफ, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रेलवे ने उन्हें धोखा दिया है और अभी तक मांग पूरी नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Indian Railways Rule: बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन से सफर, जानिए कैसे
इस रूट पर जो गाड़ियां कैंसल की गई हैं उनमें- पटना-धनबाद एक्सप्रेस, दानापुर-भागलपुर एक्स्पेस, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, बांका-राजेंद्र नगर टर्निमल एक्सप्रेस, गोरखपुर-सियालदह, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस और झाझा-पटना एक्सप्रेस अहम हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज के लिए प्रदर्शन, दर्जनों गाड़ियां हुईं कैंसल