डीएनए हिंदी. पुलिस विभाग में काम का अधिक प्रेशर होने की वजह से छुट्टी मिलना बहुत मुश्किल होता है. इसकी वजह से पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ ज्यादा समय भी नहीं बिता पाते है. कई बार तो इस वजह से तनाव भी बढ़ जाता है. यह बात हम इसलिए कर रहे हैं कि इन दिनों यूपी पुलिस के एक सिपाही का छुट्टी मांगने का आवेदन वायरल हो रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
छुट्टी के आवेदन में सिपाही ने अपने अधिकारी को लिखा, 'महोदय, शादी को 7 महीने हो गए, अभी तक कोई 'खुशखबरी' नहीं मिली है. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ली है और उनके साथ रहना है. प्रार्थी घर पर निवास करेगा. अत: श्रीमान जी 15 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें. यह पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद डायल 112 में तैनात हैं.
यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल का यह पत्र वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया है. एक तरफ जहां पुलिस महकमें के लोग इसको लेकर चटखारे ले रहे हैं तो वहीं लोग इस बात की चर्चा कर रहें कि सिपाही को छुट्टी मिलेगी या नहीं.
'महाराष्ट्र में रोज सुबह 8 बजे भोंपू बजना बंद हो गया', एकनाथ शिंदे का संजय राउत पर तंज
Paternity Leave for Up Police
बता दें कि यूपी में पुलिसकर्मियो के लिए अलग से Paternity Leave मिलती है. पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए मातृत्व 180 दिन की छुट्टी मिलती है, जबकि पुरषों के लिए 15 दिन का पितृत्व अवकाश होता है. पूरी नौकरी के दौरान यह अवकाश सिर्फ दो बार ही लिया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पुलिसवाले ने 'Good News' के लिए मांगी छुट्टी, बोले- शादी को 7 महीने हो गए...