डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार को घेर रही है और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जवाब मांग रही है. इस बीच नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'जो नकली शराब पिएगा वह मरेगा ही, लोगों को खुद सचेत रहना होगा. हमने शराबंदी कर रखी है.' नीतीश के इस बयान से हंगामा शुरू हो गया है बीजेपी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है.
शराबबंदी को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा, 'सारे दलों ने मिलकर ये फैसला किया था. एक-एक लोगों ने शपथ ली थी. आप कितना भी अच्छा काम कर लें, मगर कोई न कोई गड़बड़ करेगी ही. जब बिहार में शराबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मरते थे. यहां तक कि अन्य राज्यों में ऐसी घटनाएं सामने आती थीं. लोगों को खुद सचेत रहना चाहिए. कुछ लोग गलती करते हैं. जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही.'
ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से 31 लोगों की मौत पर मंत्री का बेतुका बयान, 'शरीर में स्ट्रेंथ बढ़ाओ'
'शराब पीना बुरी आदत'
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर मेरा इस्तीफा मांग रही है. कह रही है शराबबंदी कानून से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से बहुत लोगों को फायदा हुआ है और आगे भी होगा. नीतीश ने कहा कि शराब नहीं पीनी चाहिए. हम यह बात कब से कह रहे हैं. शराब बुरी चीज है. हमने इस संबंध में जागरुकता अभियान भी चलाया है.
सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने प्रशासन को कहा कि गरीबों को न पकड़ें, जो लोग नकली शराब का व्यसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. उन्होंने कहा कि जिस शराबबंदी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इस फैसले का बिहार में भारी तादाद में महिलाओं और पुरुषों ने सहयोग किया था.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को फिर आया गुस्सा, शराबबंदी पर चर्चा के दौरान BJP विधायकों पर भड़के, देखें वीडियो
विधानसभा में भड़के CM नीतीश कुमार
इससे पहले जहरीली शराब कांड पर बिहार सीएम नीतीश कुमार बुधवार को विधानसभा में भड़क गए थे. विधानसभा में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहे थे. इस पर नीतीश ने कहा, 'तुम ही लोग शराब हो और शराब बिकवा रहे हो. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
बीजेपी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा
बता दें कि बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई. इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि शराबबंदी के कारण बिहार में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं. नीतीश शराबबंदी में फेल हो गए हैं, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जो शराब पिएगा वो मरेगा ही', CM नीतीश कुमार के बयान से हंगामा, BJP ने मांगा इस्तीफा