डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा के सांसद सतीश गौतम अपने क्षेत्र में एक नवविवाहिता को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इसी मौके पर नवविवाहिता ने सांसद महोदय से मुंह दिखाई में पक्की सड़क की मांग कर डाली. सांसद सतीश गौतम भी पीछे नहीं हटे और भरोसा दिलाया कि एक महीने में पक्की सड़क बनवा दी जाएगी. सांसद ने खुद जाकर उस खराब सड़क की हालत  भी देखी.

सांसद सतीश दौतम खैर क्षेत्र के गांव कसीसों पहुंचे थे यहां वह अपने परिचित नवनी कुमार शर्मा के घर गए. नवीन के बेटे दिपांशु शर्मा की शादी इसी महीने दो मई को हुई थी. उनकी बहू प्रियंका पहली बार ससुराल आईं तो उन्हें टूटी-फूटी सड़क से गुजरना पड़ा जिस पर कीचड़ भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें- Loudspeaker Controversy: अब कर्नाटक पहुंची हनुमान चालीसा बनाम अजान की आग, सरकार ने दी एक्शन की चेतावनी

सांसद बोले- एक महीने में बनवा दूंगा सड़क
शादी में सांसद सतीश गौतम पहुंच नहीं सके थे, तो वे नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. आशीर्वाद देते हुए सतीश गौतम ने प्रियंका को नेग का लिफाफा देना चाहा तो प्रियंका ने भी मौके पर चौका मार दिया. प्रियंका ने कहा, 'अंकल आप हमें मुंह दिखाई में गांव की सड़क बनवा दें'. यह सुनकर सांसद सतीश गौतम पहले तो हैरान रह गए फिर उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि बिटिया एक महीने में तुम्हारी मुंह दिखाई मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- Bhagwant Mann ने धरना देकर पंजाब के सीएम से की थी मांग, अब खुद मुख्यमंत्री बने तो पूरी कर दी डिमांड

नई नवेली दुलहन प्रियंका को ससुराल आने के लिए कीचड़ वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ा था. इसके बाद मंदिर जाने के लिए भी कीचड़ वाले रास्ते से ही आमना-सामना हुआ. इसी वजह से जब प्रियंका को मौका मिला तो उन्होंने सीधे सांसद से ही मांग कर डाली कि उनके इस गांव की सड़क बनवा दी जाए.

टूटी सड़क देखने भी गए सांसद सतीश गौतम
इसके बाद सतीश गौतम स्थानीय लोगों के साथ वह सड़क देखने भी गए जिसका जिक्र प्रियंका ने किया था. यह सड़क नवीन शर्मा के घर से मंदिर तक जाती है और बाद में मुख्य सड़क से जुड़ जाती है. सड़क टूटी-फूटी होने और पानी भर जाने की वजह से लोगों को बहुत समस्या होती है. अब सांसद ने सड़क बनवाने का वादा किया है, तो लोगों को उम्मीद बंधी है कि उन्हें अच्छा रास्ता मिल जाएगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
new bride asks for new road to aligarh bjp mp satish gautam
Short Title
कीचड़ वाले रास्ते से आई थी ससुराल, अब सांसद से मुंह दिखाई में मांग ली सड़क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आशीर्वाद देने पहुंचे थे सांसद सतीश गौतम
Caption

आशीर्वाद देने पहुंचे थे सांसद सतीश गौतम

Date updated
Date published
Home Title

कीचड़ वाले रास्ते से आई थी ससुराल, नवविवाहिता ने अब BJP सांसद से मुंह दिखाई में मांग ली सड़क