डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को बेचैनी महसूस होने पर सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एनसीपी के बयान के मुताबिक, शरद पवार को बुधवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. NCP ने कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह 3 नवंबर को शिरडी में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

एनीसीपी के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने कहा कि राज्यसभा सदस्य पवार (81) अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. गर्जे ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें उनके डॉक्टरों की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गर्जे ने कहा, ‘वह तीन दिन तक अस्पताल में रहेंगे और 2 नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है.' 

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में कहा- पोस्टर में न लगवाएं मेरे फोटो

शरद पवार की पिछली साल हुई थी सर्जरी
उन्होंने कहा कि वह पार्टी की तीन नवंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे. NCP पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़-भाड़ न करने की अपील की. पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय (Gallbladder) की सर्जरी हुई थी. उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था.

(PTI  इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- Swiss Railway: ट्रेन में लगे हैं 4,550 डिब्बे, सात ड्राइवर मिलकर संभालते हैं इसे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
NCP Chief Sharad Pawar health deteriorates admitted to Mumbai Breach Candy Hospital
Short Title
NCP चीफ शरद पवार की तबीयत खराब, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एनसीपी चीफ शरद पवार. (फोटो-PTI)
Caption

एनसीपी चीफ शरद पवार. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

NCP चीफ शरद पवार की तबीयत खराब, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती